Twitter बना दूसरा टेलिग्राम! यूजर्स कर रहे हैं पूरी की पूरी फ‍िल्‍में पोस्‍ट

Twitter : हाल में एक ट्विटर अकाउंट से 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस: टोक्यो ड्रिफ्ट' ('The Fast and the Furious: Tokyo Drift') फ‍िल्‍म को ट्विटर पर अपलोड कर दिया गया।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 22 नवंबर 2022 16:50 IST
ख़ास बातें
  • हाल में कई अकाउंट से फ‍िल्‍में पोस्‍ट की गईं
  • हालांकि कई अकाउंट अब सस्‍पेंड कर दिए गए हैं
  • ट्वीट्स की सीरीज में फ‍िल्‍मों को पोस्‍ट किया गया

Twitter : ट्विटर पर सामने आ रही इन घटनाओं ने कई यूजर्स को मायूस भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि ट्विटर का कॉपीराइट डिटेक्शन सिस्टम 'अब काम नहीं कर रहा है'।

ऐसा लगता है कि ट्विटर (Twitter) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। एलन मस्‍क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद यह प्‍लेटफॉर्म अपने फैसलों को लेकर अलोचनाओं का सामना कर रहा है। अकाउंट वेरिफ‍िकेशन और 8 डॉलर पेमेंट के नाम पर कई यूजर्स के साथ धोखाधड़ी की कोशिश करने की खबरें हमने पढ़ी थीं। अब पता चला है कि यह प्‍लेटफॉर्म खुद के बनाए कॉपीराइट नियमों को भी तोड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, ट्विटर यूजर्स अपने ट्वीट्स की सीरीज के तहत इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर पूरी की पूरी फ‍िल्‍में पोस्‍ट करने लगे हैं।   

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, हाल में एक ट्विटर अकाउंट से 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस: टोक्यो ड्रिफ्ट' ('The Fast and the Furious: Tokyo Drift') फ‍िल्‍म को ट्विटर पर अपलोड कर दिया गया। ट्विटर यूजर, (@anally_retended) ने अपने 50 ट्वीट की सीरीज में 2-2 मिनट के वीडियो डालकर पूरी फ‍िल्‍म अपलोड कर डाली। इसके अलावा कई और फ‍िल्‍मों को भी पोस्‍ट किया गया है, जिनमें 'हैकर्स' (Hackers), 'अवतार' (Avatar), 'कामेन राइडर हेइसी' (Kamen Rider Heisei) और 'नीड फॉर स्पीड' (Need for Speed) शामिल हैं। इनमें से 'नीड फॉर स्पीड' को (@NFSpeedMovie) से पोस्‍ट किया गया था। हालांकि यह अकाउंट अब सस्‍पेंड किया जा चुका है, पर दिलचस्‍प यह है कि इस अकाउंट को इसी महीने सिर्फ फ‍िल्‍म शेयर करने के लिए पोस्‍ट किया गया था। यूजर ने 66 ट्वीटस में पूरी फ‍िल्‍म को शेयर किया था। 

Gadgets360 Hindi ने @NFSpeedMovie नाम के अकाउंट की पड़ताल की, तो मालूम हुआ कि अकाउंट अब सस्‍पेंड हो गया है, लेकिन कई यूजर्स ने ट्विटर पर पूरी फ‍िल्‍म देख ली और वह यूजर का धन्‍यवाद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हमें पूरी फ‍िल्‍म एक पोस्‍ट में बेहतर क्‍वॉलिटी के साथ चाहिए। कई लोगों को फ‍िल्‍म पोस्‍ट करने का आइडिया नापसंद आया। उन्‍होंने लिखा कि 66 पार्ट में फ‍िल्‍म को कौन देखना चाहेगा। 

ट्विटर पर सामने आ रही इन घटनाओं ने कई यूजर्स को मायूस भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि ट्विटर का कॉपीराइट डिटेक्शन सिस्टम 'अब काम नहीं कर रहा है'। गौरतलब है कि ट्विटर में आमतौर पर एक ऑटोमेटेड कॉपीराइट इन्‍फोर्समेंट सिस्‍टम होता है। यह अनऑथराइज्‍ड कंटेंट को हटा देता है। हालांकि मौजूदा घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि सिस्‍टम ठीक से काम नहीं कर रहा। 

संभवत: ऐसा ट्विटर में कर्मचारियों के इस्‍तीफे की वजह से हो सकता है। एलन मस्‍क के आने के बाद से वहां बड़ी संख्‍या में छंटनी की गई है, जिसके चलते कर्मचारी काफी दबाव में काम कर रहे हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp वेब को कैसे करें लॉक, अकाउंट रहेगा सुरक्षित, कोई नहीं कर पाएगा एक्सेस
  2. OnePlus Nord 6 में हो सकता है Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकती है क्वाड रियर कैमरा यूनिट
  2. Google Photos का नया AI फीचर, अपनी फोटो से बनाएं Memes, जानें कैसे करता है काम
  3. iQOO 15R में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, भारत में जल्द होगा लॉन्च
  4. Motorola की स्मार्टवॉच में वापसी, Moto Watch भारत में लॉन्च, कीमत Rs 6 हजार के अंदर
  5. Pebble के नए Qore 2 स्मार्टबैंड में है 45 दिन की बैटरी, कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स! स्पेशल प्राइस पर हुआ लॉन्च
  6. WhatsApp वेब को कैसे करें लॉक, अकाउंट रहेगा सुरक्षित, कोई नहीं कर पाएगा एक्सेस
  7. Motorola Signature vs Xiaomi 155G vs OnePlus 13s: 60K में कौन सा फोन है बेस्ट
  8. Amazon Layoffs 2026: 30 हजार जॉब्स की कटौती का टार्गेट अगले हफ्ते से होगा पूरा!
  9. Motorola Signature फोन 5200mAh बैटरी और चार 50MP कैमरों के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  10. Google का स्टूडेंट्स को तोहफा! Gemini फ्री में कराएगा इस बड़े एग्जाम की प्रैक्टिस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.