सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram में यूज़र्स के फॉलोअर्स बढ़ाने वाली सर्विस Social Captain ने हज़ारों यूज़र्स के यूज़रनेम और पासवर्ड को हैकर्स के लिए लीक कर दिया है। यदि आपने भी अपने अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सोशल कैप्टन का कहारा लिया है तो सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसा हो सकता है कि अब आप भी हैकर्स का शिकार हो सकते हैं।
TechCrunch की एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि Social Captain ने यूज़र्स के
इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को असुरक्षित प्लेनटेक्स्ट में जमा किया हुआ था। वेबसाइट में शामिल एक ख़ामी किसी भी व्यक्ति को बिना लॉग-इन डिटेल के किसी भी सोशल कैप्टन यूज़र की प्रोफाइल में घुसने का मौका देती है।
"एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने TechCrunch को सचेत करते हुए जानकारी दी कि सोशल कैप्टन की वेबसाइट में शामिल ख़ामी ने लगभग 10,000 यूज़र्स के अकाउंट की एक स्प्रैडशीट हैकर्स के लिए ओपन कर दी है। इनमें से 70 अकाउंट सोशल मीडिया बूटिंग प्लेटफॉर्म के प्रीमियम यूज़र्स के हैं। इसपर Social Captain ने कहा है कि कंपनी ने इस ख़ामी को ठीक कर दिया है।
इस इंस्टाग्राम ने कहा है कि सोशल कैप्टन ने अनुचित तरीके से यूज़र्स के लॉग-इन जानकारी को स्टोर कर कंपनी की सर्विस की टर्म्स को तोड़ा है। इसके अलावा इंस्टाग्राम ने यह भी कहा है कि कंपनी इसकी जांच कर रही है और इसपर उचित कार्यवाही की जाएगी।
इससे पहले मई 2019 में इंस्टाग्राम खुद डेटाबेस लीक के मामले में फस चुका है। मई 2019 में करोड़ो मशहूर हस्तियों और ब्लॉगर्स का निजी डेटा एक बड़े डेटाबेस के तौर पर ओपन हो गया था। इस डेटाबेस में 4 करोड़ 90 लाख जानें-मानें व्यक्तियों का निजी डेटा शामिल था।