हाल के दिनों में हजारों Instagram यूजर्स को बिना किसी रिक्वेस्ट के पासवर्ड रीसेट ईमेल मिला, जिससे हैकिंग की आशंका बढ़ गई। अब Instagram ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है।
Photo Credit: Pixabay/ Solen Feyissa
अगर हाल के दिनों में आपके इनबॉक्स में Instagram से पासवर्ड रीसेट का ईमेल आया है, जबकि आपने ऐसा कोई रिक्वेस्ट नहीं किया था, तो आप अकेले नहीं हैं। बीते कुछ दिनों में दुनियाभर के हजारों यूजर्स ने ऐसे अनचाहे पासवर्ड रीसेट ईमेल मिलने की शिकायत की है, जिससे सोशल मीडिया पर संभावित हैक या डेटा लीक को लेकर चिंता बढ़ गई। हालांकि अब Instagram ने साफ किया है कि यह मामला किसी सिक्योरिटी ब्रीच का नहीं, बल्कि एक टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से हुआ था और यूजर्स के अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, एक साइबर सिक्योरिटी फर्म द्वारा रिलीज हालिया सिक्योरिटी ब्रीच डेटा और इस टेक्निकल ग्लिच की टाइमिंग लगभग एक समान ही है।
Meta के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने X पर जारी अपने बयान में कहा कि एक तकनीकी समस्या के चलते किसी बाहरी पार्टी को कुछ अकाउंट्स के लिए पासवर्ड रीसेट ईमेल ट्रिगर करने का मौका मिल गया था। कंपनी के मुताबिक, उसके इंटरनल सिस्टम में कोई ब्रीच नहीं हुआ है और यूजर्स इन ईमेल्स को नजरअंदाज कर सकते हैं। Instagram ने इस कन्फ्यूजन के लिए यूजर्स से माफी भी मांगी है।
दरअसल, इन ईमेल्स के सामने आने के बाद कई यूजर्स सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करने लगे। कई लोगों को डर था कि कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो रहा या फिर वे किसी फिशिंग अटैक का शिकार तो नहीं बन रहे। चिंता इसलिए भी ज्यादा बढ़ गई क्योंकि ईमेल्स दिखने में बिल्कुल Instagram के ऑफिशियल पासवर्ड रीसेट मैसेज जैसे थे, जिनमें बड़ा सा “Reset Password” बटन और सिक्योरिटी से जुड़ा मैसेज भी शामिल था।
मामले को और संवेदनशील इस वजह से माना गया क्योंकि इस कथित टेक्निकल ग्लिच के लगभग दो दिन पहले ही साइबर सिक्योरिटी फर्म Malwarebytes ने Instagram ब्रीच से जुड़े कुछ दावे किए। उन्होंने X पर एक डेटा शेयर किया, जिसके मुताबिक, साइबरक्रिमिनल्स द्वारा 1 करोड़ 75 लाख यूजर्स की संवेदनशील जानकारियां चुराई गई, जिनमें उनके यूजरनेम, फिजिकल एड्रेस, फोन नंबर्स, ईमेल एड्रेस सहित कई अन्य डिटेल्स शामिल थीं। फर्म ने दावा किया कि इन्हीं जानकारियों का यूज करके स्कैमर्स ने नकली ईमेल्स भेजे, जो असली प्लेटफॉर्म द्वारा भेजे जाने वाले ईमेल की हूबहू नकल थी। हालांकि, Instagram ने इस दावे को सिरे से नकारा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें