WhatsApp: बिना मोबाइल नंबर कॉन्टेक्ट में स्टोर किए यूं भेजें मैसेज

WhatsApp की एक बड़ी दुविधा है जिसका सामना लम्बे वक्त से हर कोई कर रहा है। गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर कई ऐसी थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जो बिना नंबर सेव किए व्हाट्सऐस मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करती है। लेकिन इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने का मतलब है अपनी सिक्योरिटी के साथ समझौता करना।

विज्ञापन
Aman Rashid, अपडेटेड: 9 अप्रैल 2020 17:36 IST
ख़ास बातें
  • किसी भी ब्राउज़र के जरिए अपना सकते हैं यह तरीका
  • एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए कारगर है यह तरीका
  • ऐप्पल यूज़र ले सकते हैं Siri Shortcuts का सहारा

बिना थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लिए यूं भेजे WhatsApp मैसेज

WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका उपयोग गांव से लेकर शहर तक होता है। पहले जहां इस ऐप पर केवल चैटिंग की सुविधा उपलब्ध थी, वहीं बदलते समय के साथ इसमें कई बदलाव भी आए। अब व्हाट्सऐप के जरिए केवल चैटिंग ही नहीं बल्कि दूर बैठे अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ फेस-टू-फेस वीडियो व ऑडियो चैट का लुफ्त उठा सकते हैं, उनके साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। हालांकि, समय के साथ टेक्नोलॉजी बढ़ती गई और ऐप के साथ कई नए फीचर्स जुड़ते गए, लेकिन एक चीज़ है जो शुरू से लेकर अब-तक नहीं बदली जिसको लेकर कई लोग परेशान भी है। दरअसल, व्हाट्सऐप पर कई बार ऐसे लोगों को मैसेज भेजने की जरूरत पड़ती है जिनका नंबर हम अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में स्टोर नहीं करना चाहते। लेकिन बिना नंबर सेव किए व्हाट्सऐप पर आप किसी को मैसेज भेज नहीं सकते।

यह WhatsApp की एक बड़ी दुविधा है जिसका सामना लम्बे वक्त से हर कोई कर रहा है। आपकी इसी दुविधा को आज हम दूर करने के मकसद से यह लेख लिख रहे हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सऐप मैसेज भेजने का कोई आधिकारिक समाधान नहीं है। यह बस एक तरीका है, जो हम आपको बताने जा रहे हैं।

तरीका बताने से पहले हम आपको जानकारी दें कि गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जो बिना नंबर सेव किए व्हाट्ऐस मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने का मतलब है अपनी सिक्योरिटी के साथ समझौता करना और हो सकता है कि इसकी वजह से आपका WhatsApp अकाउंट पर बैन कर दिया जाए। इसलिए अपने स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को रिस्क पर रखने से अच्छा है, इन ऐप्स से दूरी बनाकर रखें और हमारे द्वारा बताए तरीके का इस्तेमाल करें-
 

WhatsApp: बिना नंबर स्टोर किए यूं भेजें मैसेज

यह तरीका एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूज़र्स के लिए काम करेगा।

1.सबसे पहले अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करें और इस लिंक को एड्रेस बार में पेस्ट करें http://wa.me/xxxxxxxxxx या फिर http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx
Advertisement

2. जहां पर भी ‘xxxxxxxxxx' दिया गया है, वहां पर आपको वो नंबर कंट्री कोड के साथ डालना है जिसपर आप मैसेज भेजना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपको +919911111111 इस नंबर पर मैसेज भेजना है, तो आपको http://wa.me/919911111111 एड्रेस बार में डालना होगा। पहले दिया गया 91 भारत का कंट्री कोड है।

3. लिंक डालने के बाद एंटर कर दें।
Advertisement

4.अब आपको उस नंबर का WhatsApp वेब पेज दिखेगा, जिसके साथ एक ग्रीन मैसेज बटन नज़र आएगा। आपको ग्रीन मैसेज बटन पर क्लिक करना है और फिर आपको व्हाट्सऐप पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

5. बस अब आप बिना नंबर स्टोर किए उस शख्स को WhatsApp मैसेज भेज सकते हैं।
Advertisement
 

Siri Shortcuts के जरिए यूं भेजे व्हाट्सऐप मैसेज वो भी बिना नंबर स्टोर किए

अगर आप iPhone यूज़र हैं, तो आपके लिए एक दूसरा आसान तरीका भी मौजूद है। यह तरीका है Siri Shortcuts। यह एक ऐप है जिसे Apple द्वारा ही बनाया गया है, यह आईओएस 12 और नए वर्ज़न के डिवाइस पर काम करता है। इस तरीके से आप Siri Shortcuts के जरिए बिना नंबर सेव किए किसी को भी व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं।

1. सबसे पहले Siri Shortcuts को ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
Advertisement

2. ऐप ओपन करके गैलेरी टैब पर टैप करें। अब शॉर्टकट ऐड करें जो आपको पंसद हो। इसे रन करे। ध्यान रहे कि आप पहले और दूसरे निर्देश को तभी पालन करें जब आपने सिरी शॉर्टकट्स को कभी इस्तेमाल नहीं किया है।

3. अब सेटिंग्स पर जाकर शॉर्टकट्स पर जाएं और enable Allow Untrusted Shortcuts पर जाएं। ध्यान रहे कि उन्हीं लोगों के द्वारा बनाए शॉर्टकट्स को डाउनलोड करें जिनपर आपको भरोसा हो।

4.इसके बाद अपने आईफोन में इस लिंक पर जाएं और गेट शॉर्टकट बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें।

5.अब आप शॉर्टकट ऐप पर आ जाएंगे, जहां आपको Add Untrusted Shortcut पर टैप करना है।

6.इन सब के बाद शॉर्टकट ऐप को ओपन करें। यहां आप शॉर्टकट टैब में व्हाट्सऐप टू नॉन कॉन्टेक्ट शॉर्टकट दिखेगा। इसे आप यहां से भी चला सकते हैं।

7.इसके बाद आपसे नंबर मांगा जाएगा, जिसे कंट्री कोड के साथ डालकर आप व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं।

ऑफिशियल काम के दौरान कई बार ऐसा होता है कि हमें बिना नंबर स्टोर किए किसी को कुछ डॉक्यूमेंट्स या फिर डिटेल्स साझा करनी पड़ती है, ऐसे में यह तरीका आपकी मदद जरूर करेगा। हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि इसकी जरूरत को समझते हुए व्हाट्सऐप भविष्य में ऐसा फीचर जरूर लेकर आएगा।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , WhatsApp, Android, iOS, Chrome, Safari, Firefox, Opera
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo V60e 5G में मिल सकती है 6,500mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
  2. नवरात्रि और दुर्गा पूजा लुक वायरल: Google Gemini से ऐसे तैयार करें अपनी फेस्टिव स्टाइल AI फोटो
  3. Xiaomi ने पेश किया नया स्मार्ट नेक पिलो मसाजर, गर्दन को स्मार्ट फीचर्स से देगा आराम, जानें खासियतें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने पेश किया नया स्मार्ट नेक पिलो मसाजर, गर्दन को स्मार्ट फीचर्स से देगा आराम, जानें खासियतें
  2. Nothing ने ऑपरेटिंग सिस्टम के भविष्य में लगाई छलांग, अगले साल लॉन्च होंगे पहले 'AI-नेटिव डिवाइसेज'
  3. iOS 26 रिलीज होने के बाद आईफोन की बैटरी में तेजी से आ रही गिरावट, यूजर्स का दावा!
  4. Ulefone Tab A9 Pro के साथ बच्चों के लिए आया स्पेशल Kids टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Gemini AI से साड़ी वाली फोटो बना रहे हो तो सावधान! हो सकते हो Deepfake के शिकार, IPS ऑफिसर की वॉर्निंग
  6. नवरात्रि और दुर्गा पूजा लुक वायरल: Google Gemini से ऐसे तैयार करें अपनी फेस्टिव स्टाइल AI फोटो
  7. iPhone 17 की सेल 19 सितंबर से शुरू, कीमत, डिस्काउंट, ईएमआई विकल्प से लेकर कहां से खरीदें, जानें सबकुछ
  8. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Realme, Samsung, Oppo जैसे स्मार्टफोन पर बंपर डील, देखें कितनी होगी बचत
  9. Vivo V60e 5G में मिल सकती है 6,500mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
  10. भारत में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Apple के iPhone 17 Pro Max का यह वेरिएंट....
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.