• होम
  • ऐप्स
  • फ़ीचर
  • WhatsApp Chat Lock: अपनी प्राइवेट चैट को दूसरों से ऐसे छिपाएं, जानें लॉक या अनलॉक करने का तरीका

WhatsApp Chat Lock: अपनी प्राइवेट चैट को दूसरों से ऐसे छिपाएं, जानें लॉक या अनलॉक करने का तरीका

How to Use Lock WhatsApp Chat: WhastApp का कहना है कि यह उन लोगों के लिए बेहद काम का है, जिन्हें कभी-कभी अपना फोन अपने परिवार के लोगों या दोस्तों आदि को देना पड़ता है।

WhatsApp Chat Lock: अपनी प्राइवेट चैट को दूसरों से ऐसे छिपाएं, जानें लॉक या अनलॉक करने का तरीका

WhatsApp Chat Lock: इस फीचर के जरिए आप अपने करीबी की चैट को दूसरे से छिपा सकते हैं

ख़ास बातें
  • Chat Lock फीचर को यूज करने के लिए पहले ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें
  • इस फीचर के जरिए आप अपने किसी भी चैट को लॉक फोल्डर में छिपा सकते हैं
  • लॉक की गई सभी चैट्स एक खास Locked Chats फोल्डर में चले जाती हैं
विज्ञापन
How to Use Lock WhatsApp Chat: व्हाट्सऐप पर लंबे समय से लोगों को किसी खास चैट को लॉक करने वाले किसी फीचर का इंतजार था। यूं तो WhatsApp पर एक पासवर्ड/फिंगरप्रिंट प्रोटेक्टिव लॉक फीचर पहले से मौजूद था, लेकिन यह फीचर पूरे WhatsApp ऐप को लॉक करने के काम आता था। अब, नए अपडेट के साथ यूजर्स अपने किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं। एक बार लॉक किए जाने के बाद, वो चैट केवल फिंगरप्रिंट के जरिए खोला जा सकता है। इतना ही नहीं, चैट एक खास फोल्डर के अंदर चले जाता है, जिससे उसे बाहर मौजूद सभी चैट्स के बीच देखा ना जा सके। 

इसके अलावा, जिस चैट या ग्रुप चैट को लॉक किया गया है, उससे जब भी कोई मैसेज आएगा, तो ना वह प्रिव्‍यू में दिखेगा ना ही नोटिफ‍िकेशन से उसके बारे में कुछ पता चलेगा। सबकुछ आपके 'Locked Chats' फोल्‍डर में सेव होगा।

फीचर के बारे में WhastApp का कहना है कि यह उन लोगों के लिए बेहद काम का है, जिन्हें कभी-कभी अपना फोन अपने परिवार के लोगों या दोस्तों आदि को देना पड़ता है। फीचर का फायदा उस समय होगा, जब आपका फोन किसी दूसरे के हाथ में हो और तभी फोन पर आपका कोई प्राइवेट मैसेज आ जाए। 

चलिए अब बिना देरी किए आपको चैट को लॉक करने का तरीका बताते हैं। हालांकि ध्‍यान रहे कि आपका WhatsApp लेटेस्‍ट वर्जन पर होना चाहिए। अगर आपने लंबे समय से व्हाट्सऐप अपडेट नहीं किया है, तो एक बार अपने ऐप स्टोर पर अपडेट जांच लें।
 

How to lock WhatsApp chat?

  • सबसे पहले WhatsApp खोलें और उस व्यक्तिगत या ग्रुप चैट पर जाएं, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। 
  • चैट या ग्रुप की प्रोफाइल फोटो के पास नाम पर टैप करें।
  • अब नीचे स्क्रॉल करें, जहां आपको 'Chat Lock' ऑप्‍शन नजर आएगा। इसपर टैप करें।
  • अब इस ऑप्शन को ऑन कर दें। ऐसे करने के बाद व्हाट्सऐप आपसे फिंगरप्रिंट वैरिफाई करने को कहेगा।
l2iof5ro
  • अब व्हाट्सऐप के होम पेज पर एक नया लॉक्‍ड चैट्स (Locked Chats) नाम का फोल्‍डर आ जाएगा। 
  • आपकी लॉक की गई सभी चैट्स इस फोल्डर में होगी और फोल्डर खोलने के लिए आपको फिंगरप्रिंट का यूज करना होगा।
 

How to unlock WhatsApp chat?

  • चैट अलॉक करने लिए Locked Chats फोल्डर पर जाएं और उस चैट को चुनें जिसे अनलॉक करना है।
  • अब पहले के समान चैट के नाम पर टैप करें और नीचे स्क्रॉल करके Chat Lock ऑप्शन को चुनें।
25mjo9u8
  • यहां आपको ऑन हुए ऑप्शन को वापस ऑफ करना है।
  • ऐसे करने से वो चैट लॉक्ड फोल्डर से बाहर आ जाएगी।

नोट:-
जिन पर्सनल नंबर या ग्रुप चैट्स को आप लॉक करेंगे, उनसे आने वाले कॉल्‍स लॉक नहीं होंगी। आपका WhatsApp दूसरी डिवाइसेज पर लिंक है मसलन- डेस्‍कटॉप पर, तो वहां चैट्स को लॉक नहीं किया जा सकेगा। जिस यूजर की चैट्स को आप लॉक करेंगे, उसे इसका पता नहीं चलेगा। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  2. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  3. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  4. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
  5. OnePlus Watch 3 के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, डिजाइन, बैटरी समेत कई फीचर्स का खुलासा
  6. सिंगल चार्ज में 11 घंटे चलने वाला Xiaomi Burgundy Red Mini ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत
  7. देश की EV इंडस्ट्री 2030 तक बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये की होगीः गडकरी 
  8. Pushpa 2 Collection Day 16: अल्लू अर्जुन की Pushpa-2 भारत में Rs 1000 करोड़ के पार!
  9. मिस्र के प्राचीन मकबरे में मिलीं 'सोने की जीभ' के साथ 13 ममी!
  10. बार-बार भूलते हैं चीजें? JioTag Go ढूंढकर देगा, जानें कीमत, और कैसे करता है काम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »