• होम
  • ऐप्स
  • फ़ीचर
  • WhatsApp Chat Lock: अपनी प्राइवेट चैट को दूसरों से ऐसे छिपाएं, जानें लॉक या अनलॉक करने का तरीका

WhatsApp Chat Lock: अपनी प्राइवेट चैट को दूसरों से ऐसे छिपाएं, जानें लॉक या अनलॉक करने का तरीका

How to Use Lock WhatsApp Chat: जिस चैट या ग्रुप चैट को लॉक किया गया है, उससे जब भी कोई मैसेज आएगा, तो ना वह प्रिव्‍यू में दिखेगा ना ही नोटिफ‍िकेशन से उसके बारे में कुछ पता चलेगा। सबकुछ आपके 'Locked Chats' फोल्‍डर में सेव होगा।

WhatsApp Chat Lock: अपनी प्राइवेट चैट को दूसरों से ऐसे छिपाएं, जानें लॉक या अनलॉक करने का तरीका

WhatsApp Chat Lock: इस फीचर के जरिए आप अपने करीबी की चैट को दूसरे से छिपा सकते हैं

ख़ास बातें
  • Chat Lock फीचर को यूज करने के लिए पहले ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें
  • इस फीचर के जरिए आप अपने किसी भी चैट को लॉक फोल्डर में छिपा सकते हैं
  • लॉक की गई सभी चैट्स एक खास Locked Chats फोल्डर में चले जाती हैं
How to Use Lock WhatsApp Chat: व्हाट्सऐप पर लंबे समय से लोगों को किसी खास चैट को लॉक करने वाले किसी फीचर का इंतजार था। यूं तो WhatsApp पर एक पासवर्ड/फिंगरप्रिंट प्रोटेक्टिव लॉक फीचर पहले से मौजूद था, लेकिन यह फीचर पूरे WhatsApp ऐप को लॉक करने के काम आता था। अब, नए अपडेट के साथ यूजर्स अपने किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं। एक बार लॉक किए जाने के बाद, वो चैट केवल फिंगरप्रिंट के जरिए खोला जा सकता है। इतना ही नहीं, चैट एक खास फोल्डर के अंदर चले जाता है, जिससे उसे बाहर मौजूद सभी चैट्स के बीच देखा ना जा सके। 

इसके अलावा, जिस चैट या ग्रुप चैट को लॉक किया गया है, उससे जब भी कोई मैसेज आएगा, तो ना वह प्रिव्‍यू में दिखेगा ना ही नोटिफ‍िकेशन से उसके बारे में कुछ पता चलेगा। सबकुछ आपके 'Locked Chats' फोल्‍डर में सेव होगा।

फीचर के बारे में WhastApp का कहना है कि यह उन लोगों के लिए बेहद काम का है, जिन्हें कभी-कभी अपना फोन अपने परिवार के लोगों या दोस्तों आदि को देना पड़ता है। फीचर का फायदा उस समय होगा, जब आपका फोन किसी दूसरे के हाथ में हो और तभी फोन पर आपका कोई प्राइवेट मैसेज आ जाए। 

चलिए अब बिना देरी किए आपको चैट को लॉक करने का तरीका बताते हैं। हालांकि ध्‍यान रहे कि आपका WhatsApp लेटेस्‍ट वर्जन पर होना चाहिए। अगर आपने लंबे समय से व्हाट्सऐप अपडेट नहीं किया है, तो एक बार अपने ऐप स्टोर पर अपडेट जांच लें।
 

How to lock WhatsApp chat?

  • सबसे पहले WhatsApp खोलें और उस व्यक्तिगत या ग्रुप चैट पर जाएं, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। 
  • चैट या ग्रुप की प्रोफाइल फोटो के पास नाम पर टैप करें।
  • अब नीचे स्क्रॉल करें, जहां आपको 'Chat Lock' ऑप्‍शन नजर आएगा। इसपर टैप करें।
  • अब इस ऑप्शन को ऑन कर दें। ऐसे करने के बाद व्हाट्सऐप आपसे फिंगरप्रिंट वैरिफाई करने को कहेगा।
l2iof5ro
  • अब व्हाट्सऐप के होम पेज पर एक नया लॉक्‍ड चैट्स (Locked Chats) नाम का फोल्‍डर आ जाएगा। 
  • आपकी लॉक की गई सभी चैट्स इस फोल्डर में होगी और फोल्डर खोलने के लिए आपको फिंगरप्रिंट का यूज करना होगा।
 

How to unlock WhatsApp chat?

  • चैट अलॉक करने लिए Locked Chats फोल्डर पर जाएं और उस चैट को चुनें जिसे अनलॉक करना है।
  • अब पहले के समान चैट के नाम पर टैप करें और नीचे स्क्रॉल करके Chat Lock ऑप्शन को चुनें।
25mjo9u8
  • यहां आपको ऑन हुए ऑप्शन को वापस ऑफ करना है।
  • ऐसे करने से वो चैट लॉक्ड फोल्डर से बाहर आ जाएगी।

नोट:-
जिन पर्सनल नंबर या ग्रुप चैट्स को आप लॉक करेंगे, उनसे आने वाले कॉल्‍स लॉक नहीं होंगी। आपका WhatsApp दूसरी डिवाइसेज पर लिंक है मसलन- डेस्‍कटॉप पर, तो वहां चैट्स को लॉक नहीं किया जा सकेगा। जिस यूजर की चैट्स को आप लॉक करेंगे, उसे इसका पता नहीं चलेगा। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Tweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

ADVERTISEMENT

Advertisement

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 115 Km की रेंज वाला अफॉर्डेबल Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  2. iPhone 14 से लेकर 14 Plus, 14 Pro और 14 Pro Max पर बंपर छूट, इतने सस्ते मिल रहे आईफोन
  3. 14 हजार से भी सस्ते में खरीदें OnePlus का ये बड़ा स्मार्ट टीवी, जानें पूरा ऑफर
  4. दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति के खिताब पर दोबारा हुआ Elon Musk का कब्जा
  5. 15 हजार से ज्यादा नौकरियां देगी SAP Labs India, बैंगलोर में दूसरा कैंपस बनना शुरू!
  6. Vedanta और Foxconn के सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए फंड देने को तैयार नहीं सरकार
  7. 6,000mAh बैटरी, 2GB रैम, 32GB स्टोरेज के साथ Infinix का सस्ता फोन लॉन्च, जानें कीमत
  8. iQoo Neo 6 रिव्‍यू : वाजिब दाम में दमदार फोन!
  9. 2 डिस्प्ले वाला Nokia 2660 फ्लिप फोन शानदार Pop Pink, Lush Green कलर में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  10. 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 108MP कैमरा और स्‍नैपड्रैगन 695 SoC के साथ आएगा OnePlus Nord N30 5G!
  11. 8GB रैम, Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आएगा OnePlus Nord N30 5G फोन! Geekbench पर हुआ स्पॉट
  12. 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Oppo Reno 6 5G सीरीज़ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  13. Realme GT 2 Pro रिव्‍यू : उम्‍मीद से बहुत ज्‍यादा
  14. Redmi Note 12 5G की अचानक गिरी कीमत, 2 हजार रुपये सस्ती कीमत में खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति के खिताब पर दोबारा हुआ Elon Musk का कब्जा
  2. 115 Km की रेंज वाला अफॉर्डेबल Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  3. Samsung ने 55, 65 और 77 इंच में लॉन्च किए नए OLED TV, जानें स्पेसिफिकेशंस और प्राइस
  4. UP65 Teaser Out: कॉलेज लाइफ पर बेस्ड UP65 का टीजर जारी, 8 जून को होगी रिलीज
  5. Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra Launched: 4200mAh बैटरी, 12GB तक रैम के साथ Motorola के शानदार फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. MG Motor को  Comet EV के लॉन्च से मिली रफ्तार, सेल्स में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  7. 14 हजार से भी सस्ते में खरीदें OnePlus का ये बड़ा स्मार्ट टीवी, जानें पूरा ऑफर
  8. OnePlus 11 का स्पेशल एडिशन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, गेमर्स के लिए होगा खास
  9. Teclast T40S टैबलेट 6000mAh बैटरी, 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास
  10. iPhone 14 से लेकर 14 Plus, 14 Pro और 14 Pro Max पर बंपर छूट, इतने सस्ते मिल रहे आईफोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.