TikTok समेत 59 चीनी ऐप्स भारत में बैन कर दिया गया है, इस लेख को लिखते वक्त टिकटॉक ऐप Google play store और App Store पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन पुराने यूज़र्स अभी भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, यानी ऐप बैन होने से पहले जिनके डिवाइस में टिकटॉक ऐप इंस्टॉल है, वे यूज़र्स अब भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन जल्द ही इसमें बदलाव आ सकता है। अगर आप अपने टिकटॉक वीडियो को लेकर परेशान हैं कि आपके सारे वीडियो आपके अकाउंट से गायब हो जाएंगे, तो आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप ऐप पर मौजूद अपना सारा डेटा डाउनलोड कर सकते है।
TikTok का उपयोग पूरी तरह से बंद होने से पहले हम चाहते हैं कि आप अपनी प्रोफाइल का सारा डेटा ऐप्स से वापस ले लें। तो चलिए जानते हैं कैसे करें टिकटॉक से अपने सारे वीडियो डाउनलोड वो भी केवल एक बार में ही।
How to download TikTok Data
TikTok से वीडियो डाउनलोड करने के दो तरीके हम इस लेख में आपको बताएंगे। पहला मैनुअल तरीका है, जिसमें आपको मैनुअली सभी वीडियो एक-एक करके डाउनलोड करना होगा। वहीं, दूसरे तरीके की मदद से आप टिकटॉक से सीधा एक बार में ही अपना सारा डेटा डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले जान लेते हैं पहला मैनुअल तरीका।
1. सबसे पहले अपने फोन में TikTok ऐप ओपन करें और अपनी प्रोफाइल में जाएं।
2. अब वीडियो ओपन करें और तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें और इसके बाद Save video पर टैप करें।
3. इस तरीके से वह वीडियो आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
4. सभी वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको यही तरीका अपनाना होगा।
नोट: वीडियो डाउनलोड करने का यह काफी आसान और जल्दी खत्म हो जाने वाला तरीका है, जिसमें आप तुरंत वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, यह ध्यान रहे कि इस तरीके से डाउनलोड किया गया वीडियो वाटरमार्क के साथ सेव होगा। अगर आपको बिना वाटरमार्क के वीडियो डाउनलोड करना है, तो इस संबंध में हम पहले ही एक स्टोरी कर चुके हैं, उसे पढ़ने के लिए आप यहां
क्लिक कर सकते हैं।
Request Data
यह TikTok से डेटा डाउनलोड करने का दूसरा तरीका है, जिसमें आप सीधे टिकटॉक से डेटा रिक्वेस्ट कर सकते हैं। रिक्वेस्ट प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप ऐप पर उपलब्ध अपना सारा डेटा एक बार में ही ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए इस तरीके को कैसे करना है इस्तेमाल जानते हैं-
1. सबसे पहले अपने फोन में TikTok ऐप ओपन करें और ऊपरी दायीं ओर दिए गए तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें
2. अब Privacy and safety पर क्लिक करें और फिर Personalization and data पर टैप करें। इसके बाद आपको Download your data पर टैप करना है।
3. अगली स्क्रीन में आपको Request data file पर टैप करना होगा। Send बटन पर क्लिक करके आप टिकटॉक को अपना डेटा डाउनलोड की रिक्वेस्ट भेज देंगे। ध्यान रहे इस प्रक्रिया को पूरी होने में 30 दिन का समय लगेगा।
4. इसके बाद आपको मैनुअली ऐप को चैक करना होगा कि आप डेटा डाउनलोड के लिए तैयार है या नहीं। जब भी डेटा तैयार हो जाए, आपको Download data tab में जाना होगा यहां आपको डेटा रिक्वेस्ट के बगल में डाउनलोड बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं।
5. ध्यान रखे कि रिक्वेस्ट डेटा फाइल डाउनलोड के लिए 4 दिन में उपलब्ध होगा। अगर 4 दिन के बाद आप इसे डाउनलोड न कर सके, तो डेटा एक्सपायर्ड हो जाएगा।