स्मार्टफोन कैमरा इन दिनों सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कैमरा बन चुका है। कैमरा रोल के साथ फोटो खींचने वाले दिन पूरी तरह से लद चुके हैं, अब स्मार्टफोन कैमरा का युग है। हम व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरी सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल तस्वीरें अपडेट करते हैं।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम एक ही तस्वीर में किसी पूरे इवेंट या पार्टी की झलक दिखाना चाहते हैं और ऐसे में बनाया जाता है कोलाज। जी हां, कोलाज में एक साथ कई तस्वीरों को सहेजा जा सकता है। फ्रेम के साथ-साथ एडिटिंग, इफेक्ट, इमोजी और टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं। हर उम्र वर्ग के लोग अपने स्मार्टफोन की मदद से खूब कोलाज बनाते हैं। इसके अलावा कई सारे कोलाज मेकिंग ऐप भी हैं जो गूगल प्ले पर डाउनलोड करने के लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं। अगर आप भी एक ऐसे ही ऐप की तलाश में हैं, जिससे कोलाज बनाकर आप अपने यादगार लमहों को सहेज सकें। तो हमारे ये सुझाव आपके काम आ सकते हैं। जानें इनके बारे में।
लेआउटइंस्टाग्राम के इस ऐप से कोलाज बनाना पहले से बेहतर हो गया है। लेआउट से आप अपनी तस्वीरों को मिक्स कर उन्हें अलग-अलग लेआउट से सजाया जा सकता है। इस ऐप में कोलाज बनाने के लिए गैलरी से तस्वीरें लेने के अलावा इनबिल्ट कैमरे से भी तस्वीर लेकर शानदार कोलाज बनाया जा सकता है। आपको जो भी कोलाज पसंद हो, उसे चुनें और फिर एडिट करें।
लेआउट में 9 तस्वीरों तक को लेआउट और कोलाज में एक साथ सहेजा जा सकता है। इस ऐप में चुनिंदा लोगों की तस्वीरें खोजने के लिए फेस टैब का इस्तेमल कर सकते हैं। फटाफट तस्वीरें लेने के लिए ऐप के फोटो बूथ को इस्तेमाल किया जा सकता है। लेआउट को गैलरी में स्टोर कर, उन्हें इंस्टाग्राम सहित अलग-अलग नेटवर्क पर साझा कर सकते हैं। रीसेंट टैब में जाकर आप चुनी हुई ताजा 30 तस्वीरों को देख सकते हैं। इंस्टाग्राम के फिल्टर व क्रिएटिव टूल का इस्तेमाल कर लेआउट व कोलाज को ज्यादा शानदार बनाया जा सकता है। ख़ास बात है कि इस ऐप के लिए किसी तरह के साइनअप या अकाउंट होने की जरूरत नहीं पड़ती। लेआउट को गूगल प्ले पर 4.3
रेटिंग है।
फोटोरफोटोर का दावा है कि यह एक यूज़र फ्रेंडली ऐप है। फोटो एडिटिंग, शेयरिंग के अलावा इसका कोलाज मेकिंग फ़ीचर काम का साबित होता है। फोटोर में अधिकतम 9 तस्वीरों का कोलाज बनाया जा सकता है। इन कोलाज में अलग-अलग टेम्पलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा टेम्पलेट, बैकग्राउंड, स्पेस सहित कुछ दूसरी चीजों को भई कस्टमाइज़ किया जा सकता है।
इसका एक ख़ास फ़चर है मैगज़ीन फोटो कोलाज: इसके जरिए बिल्ट-इन मैगज़ीन टेम्पलेट का इस्तेमाल कर शानदार कोलाज बना सकते हैं। कोलाज को बनाने के बाद आप चाहें तो उन्हें गैलरी में भी स्टोर कर सकते हैं।
गूगल प्ले पर फोटोर को 4.5 रेटिंग मिली है।
फोटो ग्रिडफोटो ग्रिड एक बेहद लोकप्रिय फोटो कोलाज ऐप है। इस ऐप की सबसे ख़ास बात है कि यह सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल तस्वीर लगाने के लिए एक सामान्य तस्वीर को आसानी से रीसाइज़ कर देता है। इससे तस्वीर क्रॉप नहीं होती और इसे आसानी से कहीं भी साझा किया जा सकता है। फोटो ग्रिड में तस्वीरों पर टेक्स्ट लिखने व इमोजी जोड़ने के साथ ही लेआउट भी बनाया जा सकता है। इस ऐप में फोटो कोलाज एडिटर की मदद से कोलाज बनाना बेहद आसान है।
कोलाज बनाने के लिए इस ऐप का ग्रिड फ़ीचर काम आता है। और इसके जरिए कई सारी तस्वीरों को एक साथ लगाकर मजेदार लेआउट के साथ एक सुंदर कोलाज बनाया जा सकता है। इस कोलाज को आप अलग-अलग साइज़ में फोन की गैलरी में स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप से ही सोशल मीडिया पर साझा करने का विकल्प भी मिलता है। फोटो ग्रिड में कोलाज के अलवा, स्क्रैपबुक, वीडियो स्लाइड, टेम्पलेट, फिल्मस्ट्रिप जैसे फंक्शन भी मौज़ूद हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग।
फोटो डायरेक्टरफोटो डायरेक्टर को
गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग मिली है। और इसे एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप एक फोटो एडिटर के अलावा कोलाज मेकर की भूमिका भी निभाता है। इस ऐप में कई सारे अच्छे लेकिन बेहद आसान एडिटिंग टूल हैं।
कोलाज मेकर की मदद से आप तस्वीरों को एक साथ एक फ्रेम में सजाकर कई सारी कहानियां कह सकते हैं। इस ऐप से तस्वीरों में एचडीआर मोड, फोटो इफेक्ट और लेयर एडिटिंग जैसे फ़ीचर जोड़ सकते हैं। फोटो साझा करना भी बेहद आसान है।
यूकैम परफेक्टयूकैम परफेक्ट को खासतौर पर सेल्फी (ब्यूटिफिकेशन टूल और टिप्स) लेने के लिए ही बनाया गया था। इस ऐप में झुर्रियां, ड्राई स्किन और दूसरे दाग धब्बों को कुछ सेकेंड में ही हटाया जा सकता है। इस ऐप में कोलाज भी बना सकते हैं। कोलाज बनाने के लिए इन-ऐप लाइब्रेरी में ही आपको फोन की गैलरी में स्टोर सभी तस्वीरें मिल जाएंगी। एक साथ 6 तस्वीरों तक का कोलाज बनाया जा सकता है।
इसके अलावा कुछ शानदार टूल से आप अपने शरीर के कई अंग जैसे नाक, आंखे भी री-शेप कर सकते हैं। यूकैम परफेक्ट का यह विकल्प प्लास्टिक सर्जरी के जैसा ही अहसास देता है। कई दूसरे कोलाज बनाने वाले ऐप की तरह ही यूकैम परफेक्ट के जरिए भी तस्वीरों को कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधे साझा कर सकते हैं।
गूगल प्ले पर इस ऐप को 4.5 रेटिंग मिली है।