कई यूज़र का कहना है कि गूगल एंड्रॉयड पर अपने सर्च ऐप में नए फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है। सर्च इंजन दिग्गज अपने सर्च ऐप (गूगल ऐप) के सर्वर में कुछ बदलाव कर रही है जिससे यूज़र को नया रीसेंट टैब दिख रहा है। इसके अलावा नए ऑफलाइन और लाइट सर्च मोड विकल्प भी दिख रहे हैं।
गौर करने वाली बात है कि गूगल के नए रीसेंट, ऑफलाइन सर्च और लाइट मोड फ़ीचर अभी सभी एंड्रॉयड यूज़र के लिए अभी उपलब्ध नहीं है। हम एंड्रॉयड पर गूगल सर्च ऐप के लेटेस्ट ऐप (वी6.9.36.210) में सिर्फ नया लाइट सर्च मोड ही देख सके।
नया रीसेंट टैब हैमबर्गर विकल्प से उपलब्ध है और जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है, नए फ़ीचर से गूगल पर ताजा सर्च पेज दिखेंगे। सर्च ऐप में नए रीसेंट टैब से यूज़र अपने द्वारा हाल ही में सर्च किए गए पेज को सीधे एक्सेस कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि रीसेंट टैब विकल्प में कई सारे ब्राउज़ किए गए पेज के नीचे एक ब्लू निशान दिखेगा।
वहीं ऑफलाइन सर्च मोड में यूज़र उन पेज को एक्सेस कर पाएंगे जो ख़राब इंटरनेट कनेक्शन या डेटा कनेक्शन की वजह से खुल नहीं पाए थे। एंड्रॉयड पुलिस के
मुताबिक, सर्च ऐप में ऑफलाइन सर्च मड की मदद से यूज़र को डेटा कनेक्शन वापस आने की स्थिति में नोटिफाई किया जाएगा। इस विकल्प की मदद से यूज़र ऑफलाइन सर्च मोड में सर्च ना हो पाने वाले पेज को एक्सेस कर पाएंगे।
आखिर में बात, नए लाइट सर्च मोड की, इस मोड से पेज कम डेटा खपत करते हैं और जल्दी अपलोड होते हैं। यूज़र को लाइट सर्च मोड में तीन विकल्प मिलेंगे: लाइट सर्च मोड को डेटा बचत के लिए हमेशा इस्तेमाल के लिए ऑन करना या ऑटोमेटिक सेट करना, धीमा इंटरनेट कनेक्शन होने पर लाइट सर्च मोड ऑन करना या फिर लाइट सर्च मोड ऑफ होना। नए लाइट सर्च मोड का उद्देश्य धीमी कनेक्टिविटी वाली जगहों पर आसानी से कंटेट एक्सेस करना है।