गूगल ने सोमवार को नया स्पेसेज ऐप लॉन्च किया। इसका इस्तेमाल यूज़र कंटेंट या कमेंटरी शेयर करने के लिए कर सकते हैं। यह ग्रुप मैसेजिंग स्टाइल में काम करता है।
गूगल के प्रोडक्ट डायरेक्टर लूक
व्रोबल्यूवेस्की ने कहा, ''स्पेसेज की मदद से आर्टिकल, वीडियो व तस्वीरें साझा करना और आसान हो जाएगा। गूगल सर्च, यूट्यूब और क्रोम में यह ऐप बिल्ट-इन होगा, ऐसे में शेयर करने पर ऐप से बाहर भी नहीं निकलना पड़ेगा।"
ब्लॉग में आगे लिखा गया है, ''आप सिर्फ एक बार टैप करके किसी भी टॉपिक पर स्पेस बना सकते हैं। आप किसी को भी मैसेजिंग, ईमेल, सोशल नेटवर्क या अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए इनवाइट भी कर सकते हैं।
व्रोबलेवेस्की ने कहा, ''स्पेसेज को एंड्रॉयड और ऐप्पल के आईओएस पर आधारित मोबाइल के लिए रोलआउट किया गया है। इसके अलावा इसे इंटरनेट ब्राउज़र के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है।''
आपको बता दें कि इंटरनेट फर्म गूगल बुधवार से शुरू होने वाले अपने वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में एक सत्र स्पेसेज के लिए भी आयोजित करेगी। माना जा रहा है कि तीन दिनों तक चलने वाला गूगल आई/ओ कॉन्फ्रेंस वर्चुअल रियालिटी, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चर्चा होगी।