TikTok की रेटिंग फिर सुधरी, Google ने कुछ ऐसे की मदद

कैरी मिनाटी के रोस्ट वीडियो और फैज़ल सिद्दकी की विवादित वीडियो सामने आने के बाद टिकटॉक के खिलाफ उठी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया और सोशल मीडिया पर #IndiansAgainstTikTok जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। इसके बाद ही गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग तेज़ी से प्रभावित होने लगी।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 29 मई 2020 11:46 IST
ख़ास बातें
  • Google Play पर पिछले 1 हफ्ते में तेज़ी से घटी TikTok की रेटिंग
  • गूगल ने हटाई स्पैम रेटिंग
  • गूगल के नेगेटिव रिव्यू हटाने के बाद रेटिंग में हुआ सुधार

भारत में बीता हफ्ता TikTok के लिए रहा भारी

TikTok की रेटिंग पिछले हफ्ते जितनी तेज़ी से धड़ाम हुई थी, अब उतनी ही तेज़ी से रेटिंग में सुधार भी देखा जा रहा है। जी हां, Google Play पर टिकटॉक ऐप रेटिंग 1.2 स्टार से बढ़कर अब एक बार फिर 4.4 स्टार्स पर पहुंच गई है। दरअसल, टिकटॉक की रेटिंग में आए इस बदलाव के कारण कई थे, जिसकी शुरुआत हुई थी कैरी मिनाटी के रोस्ट वीडियो से जिसमें उन्होंने टिकटॉकर्स को जमकर रोस्ट किया था, इसके बाद फैज़ल सिद्दकी की विवादित वीडियो सामने आने के बाद टिकटॉक के खिलाफ उठी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया और सोशल मीडिया पर #IndiansAgainstTikTok जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। इसके बाद ही गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग तेज़ी से प्रभावित होने लगी। लेकिन अचानक रेटिंग में सुधार देखा गया है, जिसके पीछे हाथ है Google का। दरअसल, गूगल ने गूगल प्ले स्टोर पर अपनी पोस्टिंग गाइडलाइंस को मद्देनज़र रखते हुए लाखों 1 स्टार रेटिंग वाले रिव्यू को हटाया है, गाइडलाइन्स साफ तौर पर नकारात्मक रिव्यू को हटाने की अनुमति देती है।

TikTok के मामले को स्पेसिफाई करने के बजाय, गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी स्पैम अब्यूज़ के मामले में अनुचित रेटिंग्स और कमेंट्स को हटाने का कदम उठाती है। प्रवक्ता ने Gadgets 360 को दिए बयान में कहा कि प्ले स्टोर रेटिंग यूज़र्स को ऐप्स और कॉन्टेंट से संबंधित फीडबैक व उनके अनुभव प्रदान करने में मदद करता है। ताकि दूसरे यूज़र्स उस आधार पर अपने निर्णय ले सकें।

अगर हम टिकटॉक ऐप की फिलहाल वाली रेटिंग और 7 दिन पहले की रेटिंग देखें, तो इसमें लगभग 80 लाख रेटिंग का अंतर देखा जा सकता है। गूगल प्ले के वेब वर्ज़न ग्राफ को भी देखे, तो मालूम चलेगा कि एक हफ्ते पहले 1 स्टार रेटिंग में जबरदस्त उछाल हुआ था। लेकिन अब उन रेटिंग में से ज्यादातर को हटा दिया गया है।

गूगल प्ले की कमेंट पोस्टिंग पॉलिसी गाइडलाइन को देखें, तो यूज़र्स को किसी ऐप की रेटिंग में बदलाव करने की अनुमति नहीं है। यही कारण है कि गूगल ने टिकटॉक का पक्ष लेते हुए इस तरह के नेटेगिव रिव्यू रेटिंग को हटा दिया।

हालांकि, दूसरी तरफ IOS के लिए Apple App Store पर टिकटॉक की रेटिंग में कुछ ज्यादा बदलाव इन 7 दिनों में नहीं देखा गया। पिछले हफ्ते इस ऐप की ऐप स्टोर की रेटिंग ऐवरेज 3.5 स्टार थी, जो कि घटकर महज 3.4 स्टार ही हुई थी। ऐप्पल ने ऐप स्टोर से टिकटॉक की कोई रेटिंग नहीं हटाई, क्योंकि यहां पिछले हफ्ते से 11 लाख से 12 लाख हो गए हैं। इससे प्रतीत होता है कि आईफोन यूज़र्स टिकटॉक के खिलाफ इस जंग का हिस्सा नहीं है।
Advertisement
 

TikTok के खिलाफ इस जंग के हैं कई कारण-

सबसे पहला कारण है एंटी-चाइना वाली भावना, जो कि कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से अधिक बढ़ गई है। वहीं, फैज़ल सिद्दकी के वीडियो के बाद टिकटॉक के खिलाफ उठी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। फैज़ल सिद्दिकी ने एक TikTok वीडियो बनाया था, जिसमें वह एक लड़की पर पानी फेंकते दिखे थे, पानी फेंकते ही वीडियो में वो लड़की अलग से मेकअप में नज़र आ रही है, जो कि एसिड अटैक होने के बाद से निशानों का इशारा दे रहे हैं। जिसके बाद ही लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और एसिड अटैक जैसे संगीन जुर्म को प्रमोट करने के आरोप में टिकटॉक ऐप को बैन करवाने की मांग करने लगे। तीसरा कारण कैरी मिनाती का वीडियो "YouTube vs TikTok - The End", जिसमें उन्होंने खासतौर पर आमिर सिद्दकी और अन्य टिकटॉकर्स को जमकर रोस्ट किया था। कैरी मिनाती के फॉलोअर्स इसके बाद से ही टिकटॉक ऐप को 1-स्टार रेटिंग देने लगे थे।
 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , TikTok, TikTok ratings, TikTok rating, Google Play, Google
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme GT 8 Pro में मिलेगी Ricoh की GR कैमरा टेक्नोलॉजी, 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  2. Redmi K90 Pro में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  3. iQOO Z10R 5G फोन 6500mAh बैटरी, 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  4. फ्री Netflix के साथ 365 दिन चलेंगे ये ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड इंटरनेट और गजब के फायदे
#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS में हजारों वर्कर्स की छंटनी पर बढ़ा विरोध, IT वर्कर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन
  2. स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी पावर बन रहा भारत, सितंबर में एक्सपोर्ट 95 प्रतिशत बढ़ा
  3. OnePlus 15 में मिल सकती है 7,300mAh की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  4. Redmi K90 Pro में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  5. Android यूजर्स सावधान! भनक तक नहीं पड़ेगी और चोरी हो जाएंगे मैसेज, सिक्योरिटी कोड और लोकेशन
  6. iQOO Z10R 5G फोन 6500mAh बैटरी, 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  7. Apple के सबसे पतले iPhone को चीन में मिली हरी झंडी, Tim Cook ने जताई खुशी, कहा...
  8. Realme GT 8 Pro में मिलेगी Ricoh की GR कैमरा टेक्नोलॉजी, 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  9. IndiGo और SpiceJet का Diwali धमाका ऑफर: Rs 2,390 में ऑनलाइन बुक करें फ्लाइट टिकट!
  10. दिवाली का तगड़ा ऑफर: स्मार्टवॉच खरीदने पर 5 हजार के ईयरबड्स बिलकुल फ्री
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.