ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपनी छुट्टियों और ट्रिप के दौरान ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। लेकिन इस सभी तस्वीरों को ठीक से शेयर करना एक कठिन काम ही होता है। लेकिन, अब
गूगल ने इस परेशानी को खत्म करने के लिए एक नया उपाय ढूंढ निकाला है।
गूगल का
कहना है कि
गूगल फोटो सर्विस अब यूजर को किसी इवेंट या ट्रिप के दौरान एक नए एलबम का विकल्प सुझाएगी। इसके अलावा यह यूजर द्वारा ली गई 'सबसे बेहतर तस्वीरों' का भी चुनाव करेगी। गूगल फोटोज मैप मेंयूजर की लोकेशन शामिल करने के अलावा यह भी बताएगी कि किसी यूजर ने कितनी दूरी की यात्रा तय की है।
इस फीचर से यूजर को एलबम में टेक्स्ट कैप्शन लिखने और एलबम में उसके परिवार व दोस्तों और ज्यादा तस्वीरें जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपकी तस्वीरों और एलबम में कोई छेड़छाड़ ना करे तो आप उसमें मैनुअली मैप, टेक्स्ट और लोकेशन जोड़ सकते हैं। यह सुविधा नई एलबम समेत वर्तमान एलबम पर भी मिलेगी।
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि गूगल अपनी फोटो सर्विस को पहले ज्यादा बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है। अपनी डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में गूगल ने पिछले साल फोटो सर्विस में मुफ्त और अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज की घोषणा की थी। गूगल फोटो सर्विस बिना लोगों को टैग किये किसी भी जगह, लोग को पहचान कर उनकी ग्रुपिंग भी करती है। तब से अब तक गूगल की फोटो सर्विस में कई नए फीचर शामिल किये गए है। पिछले साल इस सर्विस में
क्रोमकास्ट सपोर्ट शामिल किया गया था।