Android डिवाइस के लिए लॉन्च हुआ Google Gemini ऐप, iOS यूजर्स को ऐसे मिलेगा फायदा

Gemini ऐप के लिए कम से कम 4GB रैम वाला स्मार्टफोन आवश्यक है। इसमें Android 12 या Google के ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन होना चाहिए।

विज्ञापन
Written by Akash Dutta, Edited by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 15 फरवरी 2024 21:44 IST
ख़ास बातें
  • Gemini मोबाइल ऐप अब अंग्रेजी, कोरियाई और जापानी भाषाओं में उपलब्ध है
  • iPhone यूजर्स के पास इस समय एक स्पेशल ऐप नहीं है
  • Gemini ऐप के लिए कम से कम 4GB रैम वाला स्मार्टफोन आवश्यक है
Google ने भारत में यूजर्स के लिए Android पर अपना Gemini ऐप रोलआउट करना शुरू कर दिया है। हालांकि iOS पर कोई समर्पित ऐप नहीं है, iPhone यूजर्स Google ऐप के टॉप पर एक टॉगल देखेंगे, जो उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-संचालित चैटबॉट को एक्टिवेट करने की सुविधा देगा। टेक दिग्गज ने 8 फरवरी को एंड्रॉयड ऐप लॉन्च किया था, लेकिन रोलआउट अमेरिका तक ही सीमित था। अब, ऐप को 150 से अधिक देशों और क्षेत्रों में लॉन्च किया जा रहा है।

Google के सपोर्ट पेज के अनुसार, Gemini मोबाइल ऐप अब अंग्रेजी, कोरियाई और जापानी भाषाओं में उपलब्ध है और इसे 150 से अधिक देशों और क्षेत्रों में रिलीज किया जा रहा है। देशों की पूरी लिस्ट Google के सपोर्ट पेज पर उपलब्ध है। iPhone यूजर्स के पास इस समय एक स्पेशल ऐप नहीं है, लेकिन वे Google ऐप के जरिए Gemini की AI क्षमताओं का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऐप के टॉप-राइट ओर एक टॉगल बटन दिखेगा, जिसे चैटबॉट को एक्सेस करने के लिए बनाया गया है। Gadgets 360 iOS 17.2.1 पर Google ऐप पर जेमिनी टॉगल की उपलब्धता की पुष्टि करने में सक्षम था।

Gemini ऐप के लिए कम से कम 4GB रैम वाला स्मार्टफोन आवश्यक है। इसमें Android 12 या Google के ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन होना चाहिए। इसी तरह, Gemini टॉगल iOS 16 और नए वर्जन पर चलने वाले iPhones के लिए उपलब्ध है। क्योंकि एआई सर्विस केवल अंग्रेजी, जापानी और कोरियाई में उपलब्ध है, यह केवल इन भाषाओं का उपयोग करने के लिए सेट किए गए स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा। 

इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले पर्सनल Google अकाउंट या वर्कस्पेस अकाउंट में साइन-इन करना होगा। यदि आप अभी भी ऐप या टॉगल नहीं देख पा रहे हैं, तो यह ध्यान दें कि ग्लोबल रोलआउट गुरुवार को शुरू हुआ है और इसे सभी डिवाइस तक पहुंचने में कुछ दिनों का समय लग सकता है।

Google में प्रोडक्ट के वरिष्ठ निदेशक जैक क्राव्जिक, जो Gemini को भी संभाल रहे हैं, ने X पर एक पोस्ट में खुलासा किया कि जेमिनी ऐप के इमेज अपलोडिंग और इमेज जेनरेशन पर प्रतिबंधों में कुछ हद तक ढील दी जा रही है। हालांकि, उन्होंने कहा, "हम तस्वीरों और टेक्स्ट दोनों के साथ इनकारों पर जिम्मेदारी से काम करना जारी रखेंगे।" 
Advertisement

Android स्मार्टफोन में Google Assistant की जगह जेमिनी को डिफॉल्ट असिस्टेंट के रूप में जोड़ने वाले कुछ यूजर्स ने शिकायत की थी कि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं थी कि AI कौन से इन-डिवाइस फीचर्स को निष्पादित करने में सक्षम है। क्राव्जिक ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा, “यह और अधिक स्पष्ट करने पर काम किया जा रहा है कि कौन सी असिस्टेंट फीचर्स पर काम चल रहा है और कौन सी अभी उपलब्ध हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  2. क्या ChatGPT बन जाएगा नया Google?, यूजर्स भेज रहे रोजाना 2.5 बिलियन प्रॉम्ट
  3. Xiaomi ने लॉन्च क्या स्मार्ट फ्रिज, खाने के बैक्टीरिया मारेगा और मोबाइल से होगा कंट्रोल; जानें कीमत
  4. 6800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus पर जबरदस्त डिस्काउंट, इसी महीने हुआ था लॉन्च
  5. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
#ताज़ा ख़बरें
  1. CMF Watch 3 Pro गजब AI फीचर्स और 13 दिनों तक चलने वाली बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. Xiaomi ने लॉन्च क्या स्मार्ट फ्रिज, खाने के बैक्टीरिया मारेगा और मोबाइल से होगा कंट्रोल; जानें कीमत
  3. OnePlus 15T की होगी Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से टक्कर, कीमत रहेगी 13T से कम
  4. OnePlus Nord CE 5 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट?
  5. 6800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus पर जबरदस्त डिस्काउंट, इसी महीने हुआ था लॉन्च
  6. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  7. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  8. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  10. Vi 5G ने अब इस शहर में रखा कदम, जानें कैसे मिलेगा हाई-स्पीड इंटनेट?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.