सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook ने हाल ही में अपने मैसेंजर ऐप में यूज़र्स के लिए एक नए और काम के फीचर को जोड़ा है। फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) में डार्क मोड (Dark Mode) फीचर को लाया गया है। इसके अलावा ऐप में कई अन्य नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है जैसे कि ऐप में अब आपको नया यूज़र इंटरफेस मिलेगा। फेसबुक मैसेंजर में डार्क मोड को एक्टिव करने के लिए एक खास ट्रिक है जिसे फॉलो कर आप आसनी से इसे फीचर को एक्टिव कर पाएंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) में डार्क मोड (Dark Mode) फीचर को जोड़ने के लिए सबसे पहले तो आपके स्मार्टफोन में ऐप का लेटेस्ट वर्जन मौजूद होना चाहिए। ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Facebook Messenger में ऐसे एक्टिव करें Dark Mode
1) सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) को खोलें।
2) ऐप ओपन होने के बाद किसी भी कॉन्टेक्ट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको इमोजी बटन पर क्लिक करना है।
3) इमोजी बटन पर क्लिक करने के बाद आपको क्रिसेंट मून ( Crescent Moon) इमोजी को ढूंढना है।
4) इमोजी पर क्लिक करने के बाद उसे सेंड करना होगा।
5) इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कई मून इमोजी ऊपर से नीचे की ओर आते दिखाई देंगे और ऊपर आपको एक मैसेज लिखा नजर आएगा- 'You Found Dark Mode'।
6) इसके बाद आप सेटिंग में जाकर या इस मैसेज पर क्लिक करके भी डार्क मोड को एक्टिव कर सकते हैं।