वॉट्सऐप Whatsapp के डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर Disappearing messages feature में नया फंक्शन जुड़ रहा है। इसके बाद यूजर्स, चैट में मेसेज की टाइमिंग सेट कर सकेंगे और उस सेट टाइमिंग के बाद मेसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने यह घोषणा की। इसके मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स के पास अब अपने सभी नए वन-ऑन-वन चैट के लिए डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर को ऑटोमैटिकली टर्न ऑन करने का ऑप्शन होगा। इससे भविष्य के सभी मेसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
वॉट्सऐप का मालिकाना हक मेटा के पास है, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम का संचालन भी करती है। वॉट्सऐप की तरफ से
कहा गया है कि वह यूजर्स को मेसेज डिलीट करने की अवधि को लेकर ज्यादा
ऑप्शन दे रही है। यह फीचर पहली बार पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था, तब यूजर्स के पास सात दिन बाद मेसेज डिसअपीयर करने का ऑप्शन था।
लेकिन अब यूजर्स के पास 24 घंटे या 90 दिनों के बाद भी मेसेज को गायब करने का ऑप्शन होगा। इसके बारे में पहले भी खबरें आई थीं और तब यह फंक्शन डिवेलप किया जा रहा था।
यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि डिसअपीयरिंग मेसेज को डिफॉल्ट टर्न ऑन करने से मौजूदा चैट्स पर कोई असर नहीं होगा, यानी वो आपके फोन में बनी रहेंगी। जब आप एक नई वन-ऑन-वन चैट शुरू करेंगे, तब डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर टर्न ऑन होने से जुड़ा नोटिस सामने आएगा। यूजर्स के पास यह ऑप्शन भी होगा कि वो अलग-अलग चैट्स के लिए सेटिंग ऑफ कर सकें।
नई डिफॉल्ट सेटिंग का ग्रुप चैट पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी ने कहा है कि नए फीचर सभी प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इनका उपयोग करने से संबंधित निर्देश WhatsApp के FAQ पेज में देखे जा सकते हैं।