Chingari App की चांदी, 22 दिन में 1 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड

भारत में TikTok ऐप का विकल्प बनने वाले चिंगारी ऐप के डाउनलोड संख्या में अचानक ही तेज़ी आई है। कंपनी ने बताया कि ऐप ने सिर्फ 10 दिन में 30 लाख डाउनलोड का माइलस्टोन प्राप्त कर लिया है, यही नहीं 72 घंटों में इस ऐप को 5 लाख लोगों ने अपने डिवाइस में डाउनलोड किया।

Chingari App की चांदी, 22 दिन में 1 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड

TikTok की कमी को दूर कर रहा है Chingari App

ख़ास बातें
  • हर आधे घंटे में Chingari App को मिल रहे 10 लाख व्यू
  • 10 भाषाओं को सपोर्ट करता है चिंगारी ऐप
  • गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है चिंगारी ऐप
विज्ञापन
भारत में TikTok ऐप की जगह लेने वाला मेड-इन-इंडिया Chingari App तेजी से हमारे और आपके स्मार्टफोन का हिस्सा बनता जा रहा है। लेटेस्ट खबर के अनुसार, इस ऐप को 22 दिन के अंदर 1 करोड़ डाउनलोड मिल चुके हैं। वहीं, एक हफ्ते पहले इस ऐप के डाउनलोड 25 लाख पार हो गए थे, हालांकि इस संख्या में अचानक तेज़ी आई भारत में TikTok बैन होने के बाद। कंपनी के को-फाउंडर सुमित घोष का कहना है कि भारत में टिकटॉक बैन के बाद से ही ऐप को हर आधे घंटे में 10 लाख से ज्यादा व्यू प्राप्त हो रहे हैं।

लेटेस्ट खबर के मुताबिक, Chingari App को Google Play Sore पर 1.1 करोड़ डाउनलोड मिल चुके हैं। भारत में TikTok ऐप का विकल्प बनने वाले चिंगारी ऐप के डाउनलोड संख्या में अचानक ही तेज़ी आई है। कंपनी ने बताया कि ऐप ने सिर्फ 10 दिन में 30 लाख डाउनलोड का माइलस्टोन प्राप्त कर लिया है, यही नहीं 72 घंटों में इस ऐप को 5 लाख लोगों ने अपने डिवाइस में डाउनलोड किया।

जाने-माने फ्रांसीसी सुरक्षा शोधकर्ता Robert Baptiste ने हाल ही में दावा किया कि TikTok के भारतीय विकल्प कहे जा रहे Chingari ऐप को डेवलप करने वाली कंपनी Globussoft की वेबसाइट से समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि साइट में सभी पेजों में एक मैलवेयर स्क्रिप्ट थी, जो यूज़र को कई अलग-अलग वेबसाइट के पेजों पर ले जाती थी। हालांकि, इस दावे पर घोष ने रिस्पॉन्स देते हुए कहा कि इस समस्या को जल्द ही फिक्स कर दिया जाएगा।

आपको बता दें, चिंगारी ऐप यूज़र्स को प्रति व्यू पर प्वाइंट्स प्रदान करता है, जिन्हें बाद में पैसों के रूप में रिडिम किया जा सकता है। टिकटॉक जैसा शॉर्ट वीडियो और ऑडियो Chingari App को बेंगलुरू स्थित दो प्रोग्रामर ने बनाया है, जिनका नाम है बिश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम। इस ऐप में 10 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगु शामिल हैं। इस ऐप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर नवंबर साल 2018 में लॉन्च किया गया था, हालांकि बाद में जनवरी 2019 में इसे आईओएस के लिए भी लॉन्च कर दिया गया।

जैसा कि सभी जानते हैं भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया है। इस पर टिकटॉक का कहना है कि कंपनी के प्रतिनिधि इस मामले पर चर्चा और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतू सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें, सरकार ने इस ऐप्स को यह कहते हुए बैन कर दिया कि ये ऐप देश की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

बैन हुए 59 ऐप्स में सबसे चर्चित ऐप है टिकटॉक जिसके बैन होते ही, स्वदेशी डेवलपर्स के पास अवसर की भरमार हो गई है। कई ऐप्स बनाकर तैयार किए जा रही हैं, तो कई पहले से मौजूद ऐप्स टिकटॉक जैसा अनुभव प्रदान करने का दावा करती हैं। जैसे कि मित्रों ऐप, रोसोपो, मौज इत्यादि।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Chingari, TikTok, Google Play
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel 8a लॉन्च होगा 8GB रैम, OLED डिस्प्ले, 27W चार्जिंग के साथ, फुल स्पेसिफिकेशंस लीक!
  2. Toshiba ने 100, 85, 75, 65 इंच बड़े Toshiba REGZA 2700NF TV किए लॉन्च, जानें कीमत
  3. Crossbeats ने लॉन्च किए Sonic 3 ईयरबड्स, सिंगल चार्ज में चलते हैं 60 घंटे, जानें कीमत
  4. Amazon की सेल में स्मार्ट TVs पर बेस्ट डील्स, 42,000 रुपये तक डिस्काउंट
  5. OnePlus Nord CE 4 Lite आया BIS पर नजर, भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें डिटेल
  6. Bajaj ला रही दुनिया की पहली CNG Bike, 18 जून को है लॉन्च! जानें फीचर्स
  7. TCL 50 XL 5G फोन लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले के साथ, जानें कीमत
  8. 25 साल बाद फिर लौट रहा Nokia 3210, डिजाइन और प्राइस हुआ लीक!
  9. Amazon की समर सेल में 50,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स
  10. 24 घंटों में कितने घंटे की नींद जरूरी? नई स्टडी में खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »