Joaquin Phoenix स्टारर फिल्म 'Joker' को जल्द ही आप अपने टेलीविजन सेट पर देख पाएंगे। यह फिल्म भारत में अमेज़न प्राइम वीडियो पर 20 अप्रैल से उपलब्ध होगी, जिसकी जानकारी खुद अमेज़न प्राइम वीडियो ने दी। अमेज़न और वॉर्नर ब्रदर्स के बीच हुई डील से इस महीने की शुरुआत में दर्शकों को हॉरर सीक्वल 'It Chapter Two' और मॉनस्टर सीक्वल 'Godzilla: King of the Monsters' मिला था। इसके बाद अब 'जोकर' की स्ट्रीमिंग भारत में की जाएगी। बात दें कि जोकर को रिलीज़ हुए अभी महज 6 महीने ही हुए हैं। अगर आप भी 20 अप्रैल को जोकर की स्ट्रीमिंग मिस नहीं करना चाहते, तो आप भी तुरंत अमेज़न सब्सक्रिप्शन ले लें, जिसका प्रति महीना सब्सक्रिप्शन 129 रुपये का है और 999 रुपये में वार्षिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Amazon Prime Video पर जोकर की स्ट्रीमिंग अगले हफ्ते होगी। इसके अलावा DC film की 6 अन्य फिल्में भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर मिल जाएंगी, जिसमें टीन कॉमेडी फिल्म Shazam, Aquaman, Wonder Woman, Suicide Squad, Batman v Superman: Dawn of Justice और Man of Steel शामिल हैं। वंडर वुमेन, सुसाइड स्क्वाड और बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डाउन ऑफ जस्टिस फिल्में Disney+ Hotstar और Hooq पर भी उपलब्ध हैं। डीसी की बस एक फिल्म Justice League केवल नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
डीसी की सबसे लेटेस्ट फिल्म Birds of Prey पिछले महीने Apple TV, Google Play और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो ऑन डिमांड पर ज़ारी की गई थी।
जोक्विन फ़ोनिक्स अभिनित फिल्म जोकर भारत में अधिकारिक रूप से 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार हिट साबित हुई थी, फिल्म ने बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। यह अमेरिकी की पहली 'R' रेटेड फिल्म थी, भारत में इसे 'A' सर्टिफिकेशन मिला था और फिर भी यह भारत में डीसी मूवी की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। यही नहीं, जोकर ऑस्कर 2020 में सबसे ज्यादा नॉमिनेट होने वाली फिल्म भी बनीं, हालांकि इस फिल्म को दो अवॉर्ड मिले। जोक्विन फ़ोनिक्स को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला और Hildur Guðnadóttir को बेस्ट ऑरिज़नल स्कोर का अवॉर्ड मिला।
भारत में 20 अप्रैल यानी सोमवार को जोकर की स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर होने वाली है। संभावना है कि यह अंग्रेजी भाषा में ही स्ट्रीम की जाए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।