अमेज़न इंडिया ने अमेज़न नाउ ऐप और सर्विस शुरुआत की है जिसके जरिए बंगलुरू में घर के ज़रूरी सामानों की डिलिवरी मात्र 2 घंटे में होगी। इसके अलावा कस्टमर के पास डिलिवरी टाइम निर्धारित करने का विकल्प रहेगा। डिलिवरी का समय तय करने के लिए ऐप का इस्तेमाल सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच करना होगा।
अमेज़न नाउ प्रोग्राम सिर्फ ऐप पर आधारित सर्विस है और इसे फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है। इस सेवा के तहत बंगलुरू के 70 पिन कोड आते हैं। ऐप को इस्तेमाल करने से पहले यूज़र को अपना पिनकोड बताना होगा। इसके बाद ऐप बताएगा कि यूज़र के चाहत के इलाके में सामान की डिलिवरी होती है या नहीं।
अमेज़न नाउ में खरीददारी का भुगतान करने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं जिसमें कैश ऑन डिलिवरी भी शामिल है। अभी कंपनी ने बिग बाज़ार, रिलायंस फ्रेश, गॉदरेज नेचर बास्केट, बीपीसीएल इन एंड आउट, फूड वर्ल्ड और गुड फूड जैसे रिटेल स्टोर के साथ समझौता किया है। इस ऐप की मदद से यूज़र राशन, सब्जी, खाना, पर्सनल केयर, ब्यूटी प्रोडक्ट की डिलिवरी पा सकते हैं। अमेज़न नाउ सर्विस अगर बंगलुरू में सफल होती है तो आने वाले दिनों में इसे अन्य शहर में भी लॉन्च किया जाएगा।
अमेज़न फिलहाल 250 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर 20 रुपये का कैशबैक दे रही है। हर ऑर्डर पर सर्वाधिक 100 रुपये तक का कैशबैक पाया जा सकता है।
फ्लिपकार्ट नियरबाय, ग्रोफर्स, पेपरटैप, ओला स्टोर और टेरा कुछ चुनिंदा सर्विस हैं जो इस तरह की सेवाएं प्रदान करती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: