पाकिस्तान ने अपना खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर (AI Data Centre) शुरू किया है।
AI डेटा सेंटर बनाकर पाकिस्तान ने एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।
पाकिस्तान ने AI के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। देश ने अपना खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर (AI Data Centre) शुरू किया है। यह डेटा सेंटर पाकिस्तान के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसकी मदद से पाकिस्तान में AI का इस्तेमाल बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही देश ने खुद का AI क्लाउड भी शुरू किया है जिससे डेटा देश में ही रहेगा और सुरक्षित रहेगा। आइए जानते हैं एआई डेटा सेंटर और क्लाउड के आ जाने से पाकिस्तान को कैसे होगा फायदा?
AI डेटा सेंटर बनाकर पाकिस्तान ने एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। इससे देश में हेल्थ, फाइनेंस, खेती और पब्लिक सेफ्टी के क्षेत्र में AI का इस्तेमाल बढ़ाने में मदद मिलेगी। Daily Times के अनुसार, यह डेटा सेंटर Telenor और Data Vault ने मिलकर तैयार किया है। इसका मकसद पाकिस्तानी कंपनियों और एजेंसियों तक Nvidia GPU की पहुंच प्रदान करना है ताकि वे AI कंप्यूटिंग कर सकें। डेटा सेंटर के आ जाने से अब देश का डेटा सुरक्षित रहेगा और साइबर सिक्योरिटी भी पहले से मजबूत होगी। कुल मिलाकर पाकिस्तान को AI डेवलेपमेंट अब जबरदस्त फायदा होने की संभावना है।
पाकिस्तान में शुरू हुए डेटा सेंटर में 3000 Nvidia GPU लगे हैं। रोचक बात है कि ग्लोबल लेवल पर GPU चिप की कमी, और अमेरिका द्वारा निर्यात प्रतिबंध होते हुए भी देश ने इतनी बड़ी संख्या में जीपीयू चिप हासिल कर लिए। इन चिप के आ जाने से अब कंपनियों को सेक्टर संबंधी समाधान बहुत आसानी से मिल जाएंगे जिसमें फिनटेक, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और पब्लिक सर्विसेज को काफी फायदा होगा।
पाकिस्तान को एक और बड़ा लाभ क्लाउड स्टोरेज के रूप में होने वाला है। अब देश को अपना डेटा बाहर भेजने की जरूरत नहीं है। AI वर्कलोड के लिए अब पाकिस्तान की दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म हो गई है। सारा डेटा देश में ही रहेगा जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को भी फायदा होगा। इसी के साथ ही साइबर सुरक्षा मजबूत होगी और हैकिंग का डर बहुत कम रहेगा। कुल मिलाकर पाकिस्तान ने AI के डेवलेपमेंट में एक बड़ा कदम उठाया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी