Netflix का बड़ा खुलासा: वेब सीरीज का सीन AI से बनवाया, 10 गुना खर्चा बच गया!

Netflix के को-सीईओ टेड सरानडोस ने हाल ही में इन्वेस्टर कॉल में साफ कहा कि ‘The Eternaut’ में बिल्डिंग गिरने वाले एक बड़े सीन को, जो कहानी का पिवोट पॉइंट भी है, जनरेटिव AI के वर्चुअल प्रोडक्शन टूल्स से तैयार किया गया।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 21 जुलाई 2025 14:03 IST
ख़ास बातें
  • Netflix ने 'The Eternaut' में पहली बार जनरेटिव AI VFX का इस्तेमाल किया
  • कंपनी के मुताबिक, AI से सीन 10 गुना तेजी और कम लागत में बना
  • इस फैसले से हॉलीवुड में AI के बढ़ते यूज पर बहस तेज हो गई है

'The Eternaut' अर्जेंटीना का एक पोस्ट-एपोकैलप्टिक सर्वाइवल शो है

Netflix ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है कि उसने अपने नए अर्जेंटीना बेस्ड साइंस-फिक्शन शो ‘The Eternaut' में पहली बार जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Gen AI) का यूज किया है। खास बात ये है कि जिस विजुअल इफेक्ट (VFX) सीन के लिए टीम को लंबा वक्त और भारी-भरकम बजट चाहिए था, वही काम AI टूल्स की मदद से 10 गुना जल्दी और काफी कम लागत में हो गया। Netflix का ये कदम न सिर्फ इंडस्ट्री में चर्चा का टॉपिक बना है, बल्कि हॉलीवुड में AI के बढ़ते रोल को लेकर डिबेट भी शुरू हो गई है।

Netflix के को-सीईओ टेड सरानडोस ने हाल ही में इन्वेस्टर कॉल में साफ कहा कि ‘The Eternaut' में बिल्डिंग गिरने वाले एक बड़े सीन को, जो कहानी का पिवोट पॉइंट भी है, जनरेटिव AI के वर्चुअल प्रोडक्शन टूल्स से तैयार किया गया। उनकी मानें तो इस शो के बजट के हिसाब से इतने हाई-क्वालिटी इफेक्ट्स बनाना पारंपरिक तरीकों से लगभग नामुमकिन था। कंपनी के मुताबिक, AI से बना ये सीन ना सिर्फ जल्दी तैयार हुआ, बल्कि क्वालिटी को देखकर टीम पूरी तरह संतुष्ट है।

'The Eternaut' वैसे तो अर्जेंटीना का एक पोस्ट-एपोकैलप्टिक सर्वाइवल शो है, जिसमें अजीबो-गरीब बर्फबारी से पूरी आबादी खत्म होने लगती है। इसी थीम में जब क्रिएटर्स को बड़ी बिल्डिंग गिराने की जरूरत पड़ी, तब Netflix टीम की Eyeline ब्रांच ने क्रिएटिव टीम के साथ मिलकर AI इंजन को यूज किया। इस एक सीन पर पारंपरिक VFX स्टूडियो के मुकाबले 10 गुना कम वक्त और कैपेबल बजट में काम हो गया।

नीचे मौजूद अर्निंग्स कॉल वीडियो में 31:14 मिनट में आप Gen AI से जुड़ा बयान सुन सकते हैं:
Netflix द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, The Eternaut पहली ऐसी सीरीज है जिसमें जनरेटिव AI से फाइनल विजुअल कट तैयार करके सीधे स्क्रीन पर दिखाया गया है। कंपनी का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी से सिर्फ बजट में ही नहीं, बल्कि छोटी टीमों और प्रोड्यूसर्स को हाई-क्वालिटी VFX तक आसानी से एक्सेस मिल सकेगी। अर्निंग कॉल के दौरान सरानडोस ने कहा, (अनुवादित) "उस बजट के शो के लिए इसकी लागत संभव नहीं होती। तो यह सीक्वेंस असल में किसी नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज या फिल्म में स्क्रीन पर आने वाला पहला GenAI फाइनल फुटेज है। इसलिए क्रिएटर्स इस नतीजे से बेहद खुश थे। हम भी इस नतीजे से बेहद खुश थे। और उससे भी ज्यादा, दर्शक भी इस नतीजे से बेहद खुश थे। इसलिए मुझे लगता है कि ये टूल्स क्रिएटर्स को स्क्रीन पर कहानी कहने की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं, और यह बेहद रोमांचक है।"
Advertisement

Netflix आगे भी कई और प्रोजेक्ट्स में AI के जरिए काम तेज और सस्ता करने की प्लानिंग कर रहा है। हालांकि, इस फैसले को लेकर हॉलीवुड में आजकल काफी बहस हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्टर्स यूनियन और कई क्रिएटिव्स ने AI के बढ़ते यूज पर कंट्रोल की मांग की है, खासकर जब बात जॉब्स और क्रिएटिव इकोसिस्टम की हो। लेकिन Netflix का तर्क है कि Gen AI से क्वालिटी वर्क और नए प्रोडक्शन्स का रास्ता खुलता है, खासकर स्मॉल स्केल और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के लिए।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  2. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  2. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  3. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  5. Vi 5G ने अब इस शहर में रखा कदम, जानें कैसे मिलेगा हाई-स्पीड इंटनेट?
  6. Oppo K13 Turbo सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, एक्टिव कूलिंग का मिलेगा फीचर
  7. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
  8. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
  9. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  10. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.