नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि AI इंटीग्रेशन बहुत जल्द 25% नौकरियों पर कब्जा कर चुका होगा।
AI ऑटोमेशन तेजी से इंडस्ट्री के जॉब स्ट्रक्चर को प्रभावित कर सकती है।
Photo Credit: iStock
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में तेजी से होती डेवलपमेंट नौकरीपेशा लोगों को डरा रही है। एनालिस्ट के द्वारा जो विश्लेषण सामने आ रहे हैं वो पेशेवरों के लिए बहुत सकारात्मक नहीं हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नौकरियों पर प्रभाव (AI impact on jobs) लगातार स्टडी किया जा रहा है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एआई बहुत तेजी से कई क्षेत्रों की नौकरियों पर असर डालने वाला है। इनमें क्लर्क, कोडिंग, डेटा, एनालिस्ट जैसी जॉब्स सबसे तेजी से, और सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
AI ऑटोमेशन तेजी से इंडस्ट्री के जॉब स्ट्रक्चर को प्रभावित कर सकती है। Goldman Sachs की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि AI इंटीग्रेशन (via) बहुत जल्द 25% नौकरियों पर कब्जा कर चुका होगा। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बहुत जल्द यह इंसानी भूमिका को खत्म कर देगा। ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक की ओर से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले कुछ ही वर्षों में AI बहुत तेजी से बढ़ेगा। शोध में शामिल रिसर्च एनालिस्ट्स ने कहा है कि वर्तमान कार्यों का 25% हिस्सा AI के हवाले कर दिया जाएगा।
यूएस लेबर डिपार्टमेंट डेटा के आधार पर कहा गया है कि AI, कंपनियों में नौकरियों और भर्तियों के ढांचे को बदल कर रख देगा। यह नौकरी के लिए जरूरी स्किल्स की आवश्यकता को तेजी से बदलने वाला है। इसमें व्हाइट कॉलर जॉब्स को सबसे ज्यादा खतरा बताया गया है। डेटा एनालिसिस, क्लर्क रोल, कोडिंग जॉब्स, अकाउंट्स और लीगल रिसर्च जैसे फील्ड सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं।
हालांकि रिपोर्ट में अच्छी बात यह कही गई है कि कोई भी जॉब सेक्टर पूरी तरह से नष्ट नहीं होने वाला है। रोजगार कम हो सकते हैं लेकिन खत्म नहीं हो सकते हैं। सकारात्मक बात यह है कि AI से प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी। इसलिए आने वाले समय में टेक्नोलॉजी आधारित प्रोडक्टिविटी में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। एआई को लेकर दुनियाभर में बहस छिड़ी हुई है। अभी तक कई रिपोर्ट्स में देखा गया है कि एक तरफ जहां ऑटोमेशन से नौकरियां कम होंगी, वहीं दूसरी ओर AI स्किल धारण करने वाले लोगों के लिए अवसर और ज्यादा बढ़ेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी