जाने-माने ब्रैंड Zebronics ने एक नया ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। इसका नाम Zebronics Zeb-Axon 200 है। यह 180W का आउटपुट जनरेट करता है, जो इस स्पीकर को एक पार्टी स्पीकर बनाता है। इस स्पीकर में 5 हाई-परफॉर्मेंस ड्राइवर्स और डुअल पैसिव रेडिएटर्स लगे हैं, जिससे अच्छा बास और क्लीयर साउंड सुनाई देता है। स्पीकर की एक और खूबी इसमें लगीं RGB लाइट्स हैं, जो ऑडियो के हिसाब से जगमगाती हैं। स्पीकर में कई और खूबियां हैं। इसके दाम भी थोड़े ज्यादा लग सकते हैं।
Zebronics Zeb-Axon 200 Price in India
Zebronics Zeb-Axon 200 को 9,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लिया जा सकता है। यह
एमेजॉन पर उपलब्ध है।
Zebronics Zeb-Axon 200 Specifications, features
180 वॉट का स्पीकर सुनकर ही लगता है कि कोई बड़ा गैजेट होगा। हालांकि Zebronics Zeb-Axon 200 का डिजाइन पोर्टेबल है और इसमें लगा हैंडल, स्पीकर को आराम से उठाने में मदद करता है। कंपनी ने स्पीकर में फैब्रिक फिनिश दी है, जो डिवाइस को प्रीमियम दिखाती है। इसमें लगीं RGB एलईडी लाइटें, ऑडियो के हिसाब से जगमगाने लगती हैं।
Zebronics Zeb-Axon 200 सपोर्ट करता है ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को। डीप बास के लिए इसमें कई ड्राइवर्स दिए गए हैं। वूफर का ड्राइवर साइज 13.3 cm x 1 है। इसके अलावा मिडरेंज, ट्वीटर भी मिलता है। 3 ईक्यू मोड्स दिए हैं, जिससे साउंट को सेट करने में हेल्प मिलती है।
इसमें Z-Sync मोड दिया गया है। इसका मतलब है कि वो सभी स्पीकर जिनमें Z-Sync मोड है, उन्हें आपस में कनेक्ट किया जा सकता है। सिर्फ एक बटन प्रेस करके इस मोड से 100 स्पीकरों को जोड़ा जा सकता है।
Zebronics Zeb-Axon 200 में रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। वह 6 से 10 घंटे में फुल हो जाती है। कंपनी का दावा है कि 50 फीसदी वॉल्यूम के साथ यह स्पीकर 10 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ के अलावा AUX इनपुट का भी सपोर्ट है। यह स्पीकर IPX6 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी से होने वाले नुकसान से सेफ रखता है।