Vivo Watch को चीन में कंपनी की पहली स्मार्ट वॉच के रूप में पेश कर दिया गया है। इस स्मार्ट वॉच में राउंड डायर और दो साइज़ दिए गए हैं, एक 42mm और दूसरा 46mm। वीवो वॉच स्टेनलेस स्टील बॉडी व ब्रश्ड सिरेमिक बेजल्स के साथ आती है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही वॉच के डिज़ाइन में थोड़ा-सा अंतर दिया गया है, 42mm साइज़ वेरिएंट स्मार्टवॉच में दायीं ओर दो राउंड बटन दिए गए हैं, जबकि 46mm वेरिएंट में दो फ्लैट बटन मौजूद है। वीवो वॉच में आपको या तो फ्लैक्सिबल फ्लोरोलेस्टोमर दिया जाएगा या फिर लैदर स्टैप।
Vivo Watch price
वीवो वॉच के
42mm और
46mm वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 रुपये है। वॉच का छोटा वेरिएंट मोचा ब्राउन ऑप्शन में आता है, जिसके साथ डायल और स्टैप ब्राउन रंग में पेश किया गया है। वहीं, सीक्रेट समर ऑरेंज में डायल ब्लैक रंग का है और स्ट्रैप ऑरेंज रंग का है। बड़े मॉडल की बात करें, तो यह आपको शैडो ब्लैक कलर में मिलेगा, जिसमें डायल और स्ट्रैप दोनों ही ब्लैक हैं। वहीं ब्राउन कलर ऑप्शन में डायल सिल्वर कलर का है, जबकि स्ट्रैप ब्राउन कलर का है। वीवो वॉच की सेल चीन में 29 सितंबर से शुरू होगी, फिलहाल कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट पर इसके प्री-ऑर्डर ज़ारी हैं।
फिलहाल, वीवो ने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के लिए इसकी उपलब्धता व कीमत को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
Vivo Watch specifications, features
42mm वीवो वॉच वेरिएंट में 1.9 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 390x390 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 326ppi पिक्सल डेंसिटी फीचर की गई है। वहीं, दूसरी ओर 46mm वीवो वॉच वेरिएंट में 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 454x454 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 326ppi पिक्सल डेंसिटी दी गई है। दोनों ही वेरिएंट्स को 316L स्टेनलेस स्टील के द्वारा बनाया गया है। वीवो वॉच अपोलो अल्ट्रा-लो पावर कोप्रोसेसर के साथ ST मिनिचुर मैन कंट्रोल प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2 जीबी रैम और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें GPS, Glonass, Galileo और Beidou भी मौजूद है।
42mm वेरिएंट में 226 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 9 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। वहीं, 46mm वेरिएंट में 478 एमएएस बैटरी दी गई है, जिसमें सिंगल चार्ज पर 18 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। स्मार्ट वॉच में 5 ATM वाटर रसिस्टेंट और 5-कोर ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एयर प्रेशर और ऐल्टटूड सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और जियोमैग्नेटिक सेंसर आदि शामिल हैं।
फिटनेस ट्रैकिंग की बात करें, तो वीवो वॉच में इंटेलिजेंट एक्सरसाइज़ रिकॉग्नाइज़ और एनालाइज़ जैसे फीचर शामिल हैं। यह आउटडोर रनिंग, इनडोर रनिंग, आउटडोर वॉकिंग, स्विमिंग, साइकलिंग, इंडोर साइकलिंग, माउंटेन क्लाइंबिंग, ट्रेल रनिंग, इलिप्टिकल मशीन, फ्री ट्रेनिंग और हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग क मॉनिटर करता है। इसके अलावा, यह स्मार्टवॉच आपकी नींद को बी मॉनिटर कर सकता है।
वीवो वॉच स्मार्टवॉच होने के नाते कई विशेष प्रकार के काम कर सकती है, जैसे अलार्म सेट करना, नोटिफिकेशन दिखाना, म्यूज़िक कंट्रोल करना इसके अलावा यह वीवो Jovi वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है। 42mm का डायमेंशन 42x42x9.7mm है और भार 35.6 ग्राम है। जबकि 46mm वेरिएंट 46x46x10.6mm का है और इसका बार 46.8 ग्राम का है।