Tecno ने लॉन्च किए किफायती वायर्ड व वायरलेस ईयरफोन्स, कीमत 225 रुपये से शुरू...

Tecno ने अपने ऑडियो पोर्टफॉलियों में विस्तार करते हुए लेटेस्ट किफायती वायर्ड व वायरलेस ईयरफोन्स को लॉन्च किया है। इसमें एक ट्रू वायरलेस TECNO EarBuds 1 (TWS) और दो वायर्ड ईयरफोन्स शामिल है, जिनके नाम है Hot Beats J2 और Prime P1।

Tecno ने लॉन्च किए किफायती वायर्ड व वायरलेस ईयरफोन्स, कीमत 225 रुपये से शुरू...
ख़ास बातें
  • TECNO EarBuds 1 (TWS) में 40mAh की दो बैटरी दी गई है
  • Hot Beats J2 ड्युल साउंड ड्राइवर के साथ आता है
  • Prime P1 में ग्लॉसी मेटैलिक डिजाइन से लैस है
विज्ञापन
Tecno ने अपने ऑडियो पोर्टफॉलियों में विस्तार करते हुए लेटेस्ट किफायती वायर्ड व वायरलेस ईयरफोन्स को लॉन्च किया है। इसमें एक ट्रू वायरलेस TECNO EarBuds 1 (TWS) और दो वायर्ड ईयरफोन्स शामिल है, जिनके नाम है Hot Beats J2 और Prime P1। ऑडियो प्रोडक्ट्स की बात करें, तो यह बेहद ही किफायती दामों में लॉन्च किए गए हैं, जो कि प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन से लैस हैं। कंपनी का उद्देश्य यूज़र्स को किफायती दामों में यूज़र्स को शानदार म्यूजिक का अनुभव प्रदान करना है। आइए एक नज़र डालते हैं इनकी कीमत और खूबियों पर-
 

TECNO EarBuds 1 (TWS), Hot Beats J2 and Prime P1 price in India

TECNO EarBuds 1 ट्रू वायरलेस ईयरफोन है, जिसे कंपनी ने आकर्षक कीमत 1,299 रुपये में लॉन्च किया है। इसके अलावा, वायर्ड डिवाइस की बात करें, तो Hot Beats J2 की कीमत इसकी कीमत 349 रुपये रखी गई है। साथ ही Prime P1 ईयरफोन की कीमत महज 229 रुपये है।
 

TECNO EarBuds 1 (TWS) features

TECNO EarBuds 1 (TWS) में 40mAh की दो बैटरी दी गई है, जो बार चार्ज करने पर 4 घंटे का म्यूजिक देती हैं। अगर इसे 300 एमएएच के चार्जिंग केस के साथ इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान होगी। इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.0 की टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा, इसका स्मार्ट टच सेंसर कॉल्स, म्यूजिक ऑडियो सुनने के अनुभव को और शानदार बना देता है। वाटर रसिस्टेंस के लिए यह IPX4 रेटेड है।  सॉफ्ट सिलिकॉन के ईयर टिप्स और ईयर हुक्स मेहनत और थकाने वाले काम करने के दौरान आपके कानों पर एक मुलायम पकड़ बनाते हैं। इस वायरलेस ईयरबड्स में दो मोड दिए गए हैं, जो है सिंगल और डबल। इन दोनों मोड्स के बीच एक स्विच है, जिसे आप ड्राइविंग के समय आसानी से स्विच ऑन या स्विच ऑफ कर सकते हैं। ड्राइविंग करके वक्त बाहर की आवाजे सुनना जरूरी  होता है।
 

Hot Beats J2 features

हॉट बीट्स जे2 ईयरफोन्स में ड्युल साउंड ड्राइवर दिए गए हैं, जिससे क्लियर साउंड प्राप्त होता है। इस ईयरफोन में कई कंट्रोल मौजूद है, जो कई फंक्शंस में मदद करते हैं जैसे म्यूजिक प्ले करने, उसे बंद करने, वॉल्यूम को एडजस्ट करने,  कॉल  अटेंड करने या कॉल को न उठाना आदि के काम। इसके म्यूजिक को और गहराई देने के लिए इसे क्वॉड स्पीकर से लैस किया गया है, जिससे बाहर से आने वाली आवाजें आपके कानों तक नहीं पहुंचती। हॉट बीट्स जे2 ईयरफोन को 1.2 मीटर की टीपीई थ्रेड वायर से सुरक्षित किया गया है।
 

Prime P1 features

टेक्‍नो प्राइम पी1 बेहतरीन और ग्लॉसी मेटैलिक डिजाइन से लैस है। इसमे हैंड फ्री कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन की सुविधा दी गई है। इसमें म्यूजिक प्ले करने, बंद करने और आवाज को कम या ज्यादा करने की सुविधा के लिए बटन दिया गया है प्राइम पी1 ईयरफोन में सुपर क्लियर ऑडिय़ो क्वॉलिटी और जबर्दस्‍त बैस मिलता है। हल्के वजन के इस आराम को यूजर्स आसानी से कैरी कर सकें, इसका भी ध्यान रखा गया है। प्राइम पी1 की कीमत 225 रुपये रखी गई है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Hot Beats J2, Prime P1
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. MP Board Result 2024 : एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट ऐसे करें ऑनलाइन चेक
  2. Oppo K12 स्‍मार्टफोन 12GB रैम, 50MP कैमरा, 100W चार्जिंग के साथ लॉन्‍च, जानें प्राइस
  3. चांद पर ‘दाग’ क्‍यों? वैज्ञानिक बोले- एक एस्‍टरॉयड से बना 22Km का गड्ढा, लेकिन वह टकराया नहीं था
  4. OnePlus 13 के नए डिजाइन और डिस्प्ले साइज का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा खास
  5. 24 अरब किलोमीटर दूर से Nasa को आया ‘फोन’- हाय, मैं हूं- V1
  6. Tesla Layoff: Tesla में हुई छंटनी, Elon Musk ने 4 महीने पहले बनाई थी ग्रोथ टीम
  7. Nokia 225 4G 2024 के रेंडर, स्पेसिफिकेशंस हुए लॉन्च से पहले लीक, जानें क्या होगा खास
  8. Polestar Phone हुआ 16GB RAM, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, गजब के AI फीचर्स भी शामिल
  9. Ola Electric के सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस महीने शुरू होगी डिलीवरी
  10. Google Pixel 8a में हो सकते हैं ब्लू और ग्रीन कलर्स के ऑप्शन, लीक हुआ रिटेल बॉक्स 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »