• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Rollme Hero M5 Ultra स्मार्टवॉच 20 दिन बैटरी, किडनी हेल्थ जैसे एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Rollme Hero M5 Ultra स्मार्टवॉच 20 दिन बैटरी, किडनी हेल्थ जैसे एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

इसमें 400mAh की बैटरी दी गई है जो 20 दिन तक चल सकती है।

Rollme Hero M5 Ultra स्मार्टवॉच 20 दिन बैटरी, किडनी हेल्थ जैसे एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Rollme

Rollme Hero M5 Ultra में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है

ख़ास बातें
  • इसमें CFDA प्रमाणित ECG मॉनिटर मिलता है।
  • कंपनी ने इसमें एक नया फीचर यूरिक एसिड मॉनिटरिंग के रूप में जोड़ा है।
  • इससे यूजर किडनी की हेल्थ का भी ध्यान रख सकता है।
विज्ञापन
Rollme ने नई स्मार्टवॉच Hero M5 Ultra लॉन्च की है। कंपनी ने इससे पहले साल की शुरुआत में Rollme Hero M5 को लॉन्च किया था। अब यह नया मॉडल कुछ बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया गया है। स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो राउंड शेप में है। इसमें दो फिजिकल बटन बॉडी पर मौजूद हैं। ऊपर की तरफ वाला बटन मेन मेन्यु के लिए इस्तेमाल होता है जबकि नीचे का बटन क्विक शॉर्टकटस् के लिए इस्तेमाल होता है। इसमें 400mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशंस के डिटेल्स। 
 

Rollme Hero M5 Ultra price

Rollme Hero M5 Ultra की कीमत 69.99 डॉलर (लगभग 6,000 रुपये) है। इसे कंपनी ने Black और Silver कलर्स में लॉन्च किया है। स्मार्टवॉच को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। 
 

Rollme Hero M5 Ultra specifications

Rollme Hero M5 Ultra में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो राउंड शेप में है। इसमें दो फिजिकल बटन बॉडी पर मौजूद हैं। ऊपर की तरफ वाला बटन मेन मेन्यु के लिए इस्तेमाल होता है जबकि नीचे का बटन क्विक शॉर्टकटस् के लिए इस्तेमाल होता है। इसमें इंटीग्रेटेड स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है और ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी है। 

स्मार्टवॉच के लेफ्ट साइड में ECG टच एरिया है जहां से यूजर अपने हार्ट की हेल्थ को मॉनिटर कर सकता है। इसके अलावा इसमें कई और हेल्थ फीचर्स भी मिल जाते हैं। मसलन, यह स्लीप ऐड फंक्शन के साथ आती है जिससे यूजर की स्लीप की क्वालिटी बेहतर होती है। यह श्वसन दर को भी ट्रैक कर सकती है। इसमें एक मसाज मोड भी दिया गया है जिसमें 6 सेटिंग्स दी गई हैं। इस मोड में यूजर को रिलेक्स होने में यह स्मार्टवॉच मदद करती है। 

एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें CFDA प्रमाणित ECG मॉनिटर मिलता है। यह ब्लड ग्लूकोस लेवल को भी माप सकती है। इसके अलावा यह बॉडी का तापमान, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और स्ट्रेस लेवल भी मॉनिटर कर सकती है। कंपनी ने इसमें एक नया फीचर यूरिक एसिड मॉनिटरिंग के रूप में जोड़ा है जिससे यूजर किडनी की हेल्थ का भी ध्यान रख सकता है। 

Hero M5 Ultra में 400mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच 7 से 10 दिन का बैकअप दे सकती है। स्टैंडबाय मोड में यह 20 दिन तक चल सकती है। इसमें कई तरह के स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। स्मार्टवॉच को IP68 रेट किया गया है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Rs 20 हजार से कम होगी CMF Phone 2 Pro की कीमत? लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  2. Flipkart की IPO लाने की तैयारी, सिंगापुर से भारत शिफ्ट होगी होल्डिंग कंपनी
  3. Apple AirTag को टक्कर देने के लिए Moto Tag होने वाला है भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
  4. Google की Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत शिफ्ट करने की तैयारी
  5. Oppo K12s ने 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ दी दस्तक, जानें क्या है खास
  6. Vivo ने भारत में लॉन्च किया T4 5G, डुअल रियर कैमरा यूनिट, 7,300mAh की बैटरी
  7. Elista ने लॉन्च किए 6 नए AC, 45 डिग्री सेल्सियस में भी देंगे कूलिंग, जानें फीचर्स
  8. BGMI प्लेयर्स को बड़ा तोहफा, इन 24 रिडीम कोड में दिए जा रहे हैं धांसू रिवॉर्ड्स, ऐसे करें यूज
  9. Vivo Watch 5 हुई लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ 22 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  10. Honor X60 GT फोन 16GB तक रैम, 6300mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »