JioFrames AR स्मार्ट ग्लासेस को Reliance AGM 2025 में पेश किया गया। इसमें AI, मल्टीलैंगुएज सपोर्ट और HD फोटो-वीडियो कैप्चर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Photo Credit: RIL
Reliance Industries ने अपनी 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (Reliance AGM 2025) में कई बड़े ऐलान किए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाला प्रोडक्ट रहा JioFrames, जो Meta-Ray-ban के साथ-साथ कई अन्य ब्रांड्स के स्मार्ट ग्लासेस को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। ये कोई नॉर्मल चश्मा नहीं है, बल्कि स्मार्ट AR-इनेबल्ड आईवियर है, जो Reliance Jio के पूरे डिजिटल इकोसिस्टम से कनेक्ट होता है।
कंपनी ने AGM में बताया कि JioFrames को खास तौर पर वॉयस कंट्रोल, AI इंटिग्रेशन और सीमलेस कनेक्टिविटी के साथ डिजाइन किया गया है। ये सिर्फ एक आईवियर नहीं, बल्कि आने वाले समय में “पर्सनल टेक असिस्टेंट” जैसा काम करेगा। लॉन्च के समय यह कई भारतीय भाषाओं के समर्थन के साथ आएगा। इससे भारतीय ग्राहक इसके जरिए Jio के मल्टीलैंगुएज AI वॉयस असिस्टेंट से आसानी से बात कर सकेंगे।
Meta Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस राइवल HD फोटोज खींच सकता है और HD वीडियो भी कैप्चर कर सकता है। इसके जरिए यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकता है। वहीं, यूजर्स इसके जरिए कॉल कर सकते हैं मीटिंग अटैंड कर सकते हैं और म्यूजिक आदि भी सुन सकते हैं।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने इस प्रोडक्ट की घोषणा करते हुए कहा, "जियोफ्रेम्स पलों को कैद करने से कहीं आगे जाता है। किताब पढ़ रहे हैं? बस समरी या कॉन्टेक्ट मांगें। कोई नई क्यूजीन बना रहे हैं? व्यस्त रहते हुए स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस प्राप्त करें। किसी नए शहर की यात्रा कर रहे हैं? अपने आस-पास के साइटसींग प्लेस के बारे में तुरंत जानें।"
AGM का पूरा फोकस इस बार AI और डिजिटल डिवाइस पर रहा। Mukesh Ambani ने Jio की नई AI-ड्रिवन स्ट्रैटेजी शेयर करते हुए बताया कि कैसे कंपनी अब AI-फर्स्टअप्रोच पर काम करेगी।
इस दौरान कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए गए। इनमें JioHotstar जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को पर्सनलाइज्ड अनुभव देने के लिए Jio का AI वॉयस असिस्टेंट Riya, JioPC और AI-बेस्ड मीडिया इनिशिएटिव JioStar शामिल हैं।
AGM 2025 में Jio ने अपने आने वाले IPO प्लान्स की झलक भी दिखाई है। इसके अलावा, AI और टेक्नोलॉजी पर खास जोर रहा है, जो कंपनी की भविष्य को लेकर प्लानिंग साफ दिखाता है। JioCinema और JioMart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी नए बदलावों का ऐलान किया गया है।
JioFrames Reliance का नया स्मार्ट AR-इनेबल्ड आईवियर है, जो AI और वॉयस कंट्रोल के साथ आता है।
इससे आप HD फोटो-वीडियो कैप्चर, लाइव स्ट्रीमिंग, कॉलिंग, मीटिंग अटेंड और म्यूजिक सुन सकते हैं।
यह Meta Ray-Ban और अन्य ग्लोबल स्मार्ट ग्लासेस को टक्कर देगा।
JioFrames लॉन्च के समय कई भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आएगा।
RIL AGM में Jio का AI असिस्टेंट Riya, JioPC और AI-बेस्ड JioStar की घोषणा की गई।
Reliance ने अपने IPO प्लान्स की झलक दिखाई और JioCinema व JioMart पर नए बदलावों का ऐलान किया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।