Redmi Watch 2 स्माार्टवॉच चीन में Redmi Note 11 सीरीज़ के साथ लॉन्च की जाने वाली है। यह स्मार्टवॉच 28 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में लॉन्च की जाएगी, जिसको लेकर टीज़ किया गया है कि इसमें अपने पिछले वर्ज़न Redmi Watch की तुलना में बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। फ्रेश लीक में रेडमी वॉच 2 लॉन्च से दो दिन पहले इसकी कीमत के संकेत मिले हैं। स्मार्टवॉच की कीमत चीनी ई-कॉमर्स साइट JD.com पर स्पॉट की गई है। रेडमी नोट 11 की कीमत भी इससे पहले ऑनलाइन लीक हुई थी।
GizmoChina की
रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Watch 2 की कीमत लॉन्च से पहले JD.com पर लिस्ट हुई है। लिस्टिंग से इशारा मिला है कि Redmi Watch 2 की कीमत CNY 399 (लगभग 4,600 रुपये) होगी। वॉच की कीमत JD.com साइट पर ‘Guess you like' विजेट पर देखी जा सकती है और Redmi Watch 2 product पर क्लिक करके मैसेज दिखता है कि यह प्रोडक्ट अभी लॉन्च होना रहता है।
टीज़र के अनुसार, रेडमी वॉच 2 में 1.6 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जहां ऑरिज़न Redmi Watch का डिस्प्ले 1.4 इंच का था। रेडमी वॉच 2 में LCD की जगह बड़ा एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। एमोलेड डिस्प्ले पिछले मॉडल की तुलना में उपलब्ध डीपर ब्लैक लेवल और बेहतर कॉन्ट्रास्ट प्रदान करेगा। यह बेहतर बैटरी लाइफ भी प्रदान करेगा, क्योंकि एमोलेड पैनल एलसीडी डिस्प्ले की तुलना में बेहतर बिजली दक्षता प्रदान करते हैं।
रेडमी ने यह भी टीज़ किया है कि नई स्मार्टवॉच पतले बेजल्स के साथ आएगी, जो कि पिछले रेडमी वॉच की तुलना में ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करेगा। JD.com पर रेडमी वॉच 2 CNY 50 (लगभग 600 रुपये) कीमत में प्री-सेल रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट है। यह वॉच तीन अलग रिस्ट कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट है, जिनके नाम हैं एलिगेंट ब्लैक, आइवरी और स्पेस ब्लू। यह स्मार्टवॉच रियल-टाइम नॉटिफिकेशन आदि के साथ कई फिटनेस ट्रेकिंग फीचर्स प्रदान करेगा।