Realme आज लॉन्च करेगी स्मार्टवॉच और वायरलेस ईयरफोन, जानें इनके बारे में सब कुछ

Realme Watch S सीरीज़ और Buds Air Pro Master Edition को आज दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया होगा। इस लॉन्च इवेंट को Realme के YouTube चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा।

विज्ञापन
सौरभ कुलेश, अपडेटेड: 23 दिसंबर 2020 10:29 IST
ख़ास बातें
  • Realme Watch S को हाल ही में पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था
  • इस सीरीज़ में Pro वेरिएंट होने की भी संभावना है
  • Realme एक नया TWS ईयरफोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है

Realme Watch S सीरीज़ में स्टैंडर्ड के साथ प्रो एडिशन के होने की भी संभावना है

Realme Watch S सीरीज़ स्मार्टवॉच और Buds Air Pro Master Edition ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन आज यानी 23 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। Realme के सीईओ माधव सेठ ने पिछले कुछ समय में ऐसे टीज़र पोस्ट किए हैं, जिन्होंने दोनों डिवाइस के डिज़ाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स पर रोशनी डाली हैं। रियलमी वॉच एस सीरीज़ में Realme Watch S और Realme Watch S Pro शामिल होने की उम्मीद है। प्रो वेरिएंट में एमोलेड डिस्प्ले और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस सपोर्ट होने की उम्मीद है। इसके अलावा, रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन के एक्टिव नॉइस कैंसलेशन के साथ आने की उम्मीद की जा रही है।
 

Realme Watch S Series, Buds Air Pro Master Edition launch details

Realme Watch S सीरीज़ और Buds Air Pro Master Edition को आज दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया होगा। इस लॉन्च इवेंट को Realme के YouTube चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा। इसके अलावा, आप इसे नीचे दिए गए वीडियो में देखें सकेंगे।

 

Realme Watch S Series and Buds Air Pro Master Edition price in India (expected)

जैसा कि हमने बताया, रियलमी वॉच एस सीरीज़ में Realme Watch S और Realme Watch S Pro शामिल होने की संभावना है। रियलमी वॉच एस को पहले ही पाकिस्तान में लॉन्च किया जा चुका है। इसकी पाकिस्तान में कीमत PKR 14,999 (लगभग 6,900 रुपये) है और Realme इस स्मार्टवॉच को भारत में इसी कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है। वहीं, रियलमी वॉच एस प्रो का मुकाबला Mi Watch Revolve से होगा, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। जहां तक ​​Realme Buds Air Pro Master Edition का सवाल है, इस टीडब्ल्यूएस ईयरफोन की कीमत लगभग 4,999 रुपये होगी। यह ग्रे रंग के विकल्प में आएगा। इसके अलावा बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन के बारे में कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है।
 

Realme Watch S Pro, Watch S specifications and features

रियलमी वॉच एस में 1.3 इंच (360x360  पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है। स्मार्टवॉच में रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए पीपीजी सेंसर और ब्लड ऑक्सीज़न लेवल मॉनिटरिंग के लिए SpO2 दिया गया है। रियलमी वॉच एस में 16 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। Realme Watch S आपके स्लिपिंग पैटर्न को भी ट्रैक करती है व आपके फोन से कनेक्ट होकर आपको विभिन्न नोटिफिकेशन की भी जानकारी देती है।

रियलमी वॉच एस में 390 एमएएच बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसके इलावा यह वॉच दो घंटे के अंदर 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। जैसे कि हमने बताया यह वॉच आईपी68 रेटेड है, जिसका मतलब यह है कि यह वाटर-रसिस्टेंट है इसका इस्तेमाल आप 1.5 मीटर पानी में कर सकते हैं।

Realme Watch S Pro के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट ने इस वॉच के कथित स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी थी। रियलमी वॉच एस प्रो के कई फीचर्स, जैसे कि सर्क्युलर डिज़ाइन और 100 वॉच फेस, स्टैंडर्ड वेरिएंट के समान हैं। दावा किया गया है कि इसमें मुख्य अंतर 1.39-इंच एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले, 5ATM वाटर रेसिस्टेंस (50 मीटर तक पानी प्रतिरोधी) और 420mAh बैटरी का होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Nothing Phone 3, CMF Phone 2 Pro जैसे मॉडल्स पर भारी छूट, जानें धांसू ऑफर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. 'चांद की रेत' से रॉकेट को पावर! अंतरिक्ष कंपनी Blue Origin ने बनाई AI पावर्ड बैटरी
  2. Realme P4x 5G vs Moto G67 Power 5G vs Redmi 15 5G: जानें 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  3. 6300mAh बैटरी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन हुआ 6200 से भी सस्ता, देखें पूरा ऑफर
  4. Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Nothing Phone 3, CMF Phone 2 Pro जैसे मॉडल्स पर भारी छूट, जानें धांसू ऑफर्स
  5. Poco C85 5G में मिलेंगे 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  6. Bitcoin की गैर कानूनी माइनिंग करने वालों ने मलेशिया में चुराई 1 अरब डॉलर की इलेक्ट्रिसिटी
  7. 1Gbps तक स्पीड के साथ मुफ्त Netflix, Prime Video, ZEE5 एक्सेस: ACT Fibernet के नए प्लान अब Rs 499 से शुरू!
  8. स्कैमर नहीं लूट सकेंगे आपका पैसा! Google ने शुरू किया इन-कॉल स्पैम प्रोटेक्शन फीचर, ऐसे करता है काम
  9. Realme Watch 5 Launched in India: ब्लूटूथ कॉलिंग और 108 स्पोर्ट्स मोड वाली बजट स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत
  10. 55, 43, 32 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ Cellecor QLED Smart TV भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.