• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Realme Watch 2 Pro और Realme Watch 2 के साथ ये ऑडियो प्रोडक्ट्स आज भारत में होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइवस्ट्रीम...

Realme Watch 2 Pro और Realme Watch 2 के साथ ये ऑडियो प्रोडक्ट्स आज भारत में होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइवस्ट्रीम...

कंपनी ने ऐलान किया है कि लॉन्च इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा और इसमें Realme Watch 2 Pro और Realme Watch 2 व Realme Buds Wireless 2 Neo, Realme Buds Q2 Neo और Realme Buds Wireless 2 पेश किए जाएंगे।

Realme Watch 2 Pro और Realme Watch 2 के साथ ये ऑडियो प्रोडक्ट्स आज भारत में होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइवस्ट्रीम...
ख़ास बातें
  • Realme Watch 2 Pro में मिलेगा दो हफ्ते की बैटरी लाइफ
  • Buds Wireless 2 Neo 11.2mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स के साथ आएगा
  • Realme Watch 2 में मिलेगा 1.4-inch वर्गाकार डायल
विज्ञापन
Realme Watch 2 Pro और Realme Watch 2 स्मार्टवॉच भारत में आज लॉन्च होने वाली है। वियरेबल के साथ रियलमी कुछ ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इनमें Realme Buds Wireless 2 Neo, Realme Buds Q2 Neo और Realme Buds Wireless 2 शामिल हैं। बता दें, Realme Watch 2 Pro और Buds Wireless 2 को मई महीने में मलेशिया में लॉन्च किया गया था, वहीं रियलमी वॉच 2 को मलेशिया में एक महीने पहले पेश किया गया था। वहीं, दूसरी ओर रियलमी बड्स वायरलेस 2 नियो को मई में श्रीलंका में लॉन्च किया गया था। रियलमी बड्स क्यू2 नियो को लेकर माना जा रहा  है कि यह रियलमी बड्स क्यू2 का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसको पाकिस्तान में बेचा जा रहा है।
 

Realme Watch 2 Pro, Realme Watch 2, Realme Buds Wireless 2 Neo launch event live stream

कंपनी ने ऐलान किया है कि लॉन्च इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा और इसमें ऊपर बताए पांच प्रोडक्ट्स को पेश किया जाएगा जिसमें वियरेबल और ऑडियो प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इवेंट का लाइवस्ट्रीम यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा इसे आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी देख सकते हैं।
 

मलेशिया में Realme Watch 2 Pro की कीमत MYR 299 (लगभग 5,300 रुपये) है, वहीं, Realme Watch 2 की कीमत MYR 229 (लगभग 4,100 रुपये) है। भारतीय मार्केट में भी इसकी कीमत इसके आसपास हो सकती है। Amazon ने संकेत दिए हैं कि रियलमी वॉच 2 प्रो ब्लैक और ग्रे स्ट्रैप ऑप्शन में सकती है। रियलमी वॉच 2 सिंगल ब्लैक कलर में दस्तक दे सकती है।

वहीं, दूसरी ओर Realme Buds Wireless 2 Neo की कीमत श्रीलंका में LKR 8,279 (लगभग 3,000 रुपये) थी और Realme Buds Wireless 2 की कीमत मलेशिया में MYR 129 (लगभग 2,300 रुपये) थी। रियलमी बड्स वायरलेस 2 दो Kandi Grey और Kandi Yellow कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलते हैं।

आखिर में Realme Buds Q2 की कीमत पाकिस्तान में PKR 5,999 (लगभग 2900 रुपये) है। यह Realme Buds Q2 Neo का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है ऐसे में इसकी भारतीय कीमत भी इसी के बराबर होगी। ये इयरबड्स पाकिस्तान में नीले और काले रंगों के विकल्प में उपलब्ध कराए गए थे।
 

Realme Watch 2 Pro specifications

Realme Watch 2 Pro में 1.75 इंच का आयतकार टच कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 320x320 पिक्सल और अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके अलावा, इसमें Realme Link ऐप के जरिए ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। रियलमी वॉच 2 प्रो में 390mAh की बैटरी मौजूद है, जो कि सिंगल चार्ज पर 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग ऑन होने पर भी 14 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है। साथ ही इसमें इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर और 90 स्पोर्ट्स मोड के साथ थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर मौजूद है।

यह हार्ट रेट, एक्सरसाइज़ हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिजन मैज़रमेंट, स्लिप डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है। स्पोर्ट्स की बात करें, तो रियलमी वॉच 2 प्रो में  बास्केटबॉल, आउटडोर रनिंग, योगा, क्रिकेट, फुटबॉल, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आदि शामिल हैं। स्मार्ट वॉच होने के नाते रियलमी वॉच 2 प्रो के जरिए आप नोटिफिकेशन, अलार्म, हेल्प मेडिटेशन, रिमाइंडर सेट करने जैसे काम भी कर सकते हैं। यह फो IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंट है, जिसका भार 40 ग्राम है।
 

Realme Watch 2 specifications

Realme Watch 2 में वर्गाकार डायल है और 1.4 इंच की डिस्पले है जिसका रिजोल्यूशन 320x320 पिक्सल है। Realme का कहना है कि इसमें वॉच फेसेज और लाइव वॉच फेसेज को यूजर अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। मगर उसके लिए OTA अपडेट की आवश्यकता होगी जो कि निकट भविष्य में जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा। यह 90 प्रकार के स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। जिसमें बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, डांसिंग, गोल्फ, हाइकिंग, इनडोर साइकलिंग, आउटडोर रनिंग, टेबल टेनिस और योगा जैसे मुख्य स्पोर्ट्स मोड हैं।

Realme Watch 2 में 315mAh बैटरी है जो कि 12 दिन का रन टाइम एक ही बार चार्ज करने में दे देती है। कंपनी ने इसके साथ मेग्नेटिक चार्जर दिया है जो कि इस वॉच की बैटरी लाइफ को बरकरार रखेगा। कंपनी का कहना है कि इससे स्मार्ट लाइट्स, एसी, ब्लूटूथ स्पीकर, Realme Buds Air, and Realme buds Q जैसी डिवाइसेज भी कंट्रोल की जा सकती हैं। यह धूल और पानी के बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इसे तैराकी करते समय या शावर लेते समय नहीं प्रयोग किया जा सकता है।

इसमें एक प्रोफेशनल लेवल का PPG sensor दिया गया है जो लगातार आपके हृदय गति की दर को मॉनिटर करेगा। यह उस वक्त यूजर को अलर्ट करेगा जब उसका हर्ट रेट बहुत अधिक बढ रहा होगा। इसके अतिरिक्त इसमें SpO2 मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर जैसी फीचर भी दी गई हैं। इन सब के अलावा इसमें हाइड्रेशन रिमाइंडर, सिडेंटरी रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल और मेडीटेशन असिस्टेंट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5 है और यह Android (Android 5.0 और उससे ऊपर के वर्जन) ऑपरेटिव सिस्टम के साथ ही iOS (iOS 11 और उससे ऊपर के वर्जन) पर भी चलती है।
 

Realme Buds Wireless 2 Neo specifications

ऑडियो सेगमेंट की बात करें, तो कंपनी आज रियलमी बड्स वायरलेस 2 नियो को भी लॉन्च कर सकती है। इसमें 11.3mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स ऐर 17 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी जाती है। 10 मिनट के चार्ज पर यह डिलाइस 120 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है। जबकि ईयरफोन को लेकर दावा किया गया है कि यह दो घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। नेकबैंड स्टाइल ईयरफोन में इनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट मौजूद है। इंटेंस गेमिंग सेशन के दौरान ईयरबड्स को स्वैटप्रूफ रखने के लिए यह इयरफोन IPX4 सर्टिफाइड हैं। Realme Buds Wireless 2 Neo लैग-फ्री ऑडियो-टू-वीडियो सिंक के लिए 88ms सुपर लो लेटेंसी के साथ आते हैं।
 

Realme Buds Wireless 2 specifications

रियलमी बड्स वायरलेस 2 13.6mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स और ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें LDAC Hi-Res, AAC और SBC audio codecs सपोर्ट मौजूद है। इस नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन में ANC और कॉल्स के लिए Vocplus AI Noise Cancellation फीचर किया गया है। इसके अलावा, यह IPX5 वाटर रसिस्टेंट है और इसमें मैग्नेटिक ईयरबड्स दिया गया है। इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड मौजूद है, जो कि बाहरी शोर को सुनने देता है। इसके अलावा, इसमें गेमिंग के लिए 88ms लो लैटेंसी दिया गया है।  

बैटरी लाइफ की बात करें, तो Realme का कहना है Buds Wireless 2 एनएनसी ऑन रहने पर भी 50 प्रतिशत वॉल्यूम के साथ 18 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। एनएनसी ऑफ होने पर बैटरी लाइफ 22 घंटे बढ़ जाती है। साथ ही यह ईयरबड्स 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं, और 10 मिनट की चार्जिंग पर इनका इस्तेमाल 12 घंटे किया जा सकता है।
 

Realme Buds Q2 Neo specifications

जैसे कि हमने बताया रियलमी बड्स क्यू2 नियो पाकिस्तान में लॉन्च हुए Realme Buds Q2 का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। यदि यह सही साबित हुआ, तो यह चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे का प्लेबैक प्रदान करेगा।प्रत्येक इयरबड पांच घंटे के प्लेबैक की गारंटी देता है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट के चार्ज में 120 मिनट का प्लेबैक लिया जा सकता है। Realme Buds Q2 Neo में इन-इयर डिजाइन दिया जाएगा, इसमें 10mm के डायनेमिक ड्राइवर्स हैं जो कि पोलिमर कम्पोजिस डायफ्राम के साथ हैं। साथ ही इनमें नई Bass Boost+ टेक्नोलॉजी है जो बेस को अधिक उभारती है।

Realme Buds Q2 Neo का गेम मोड 88ms की लो-लेटेंसी देगा, जिससे ऑडियो और वीडियो के बीच में बेहतर सिंक होता है। इनमें म्यूजिक को प्ले या पॉज करने, कॉल लेने और खत्म करने तथा गेमिंग में जाने या बाहर आने के लिए टच कंट्रोल का फीचर मिलेगा। कॉल्स के लिए एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का भी सपोर्ट मिलेगा।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
Headphone TypeIn-Ear
Microphoneहां
ConnectivityWireless
TypeEarphones
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • Design / Comfort
  • Audio Quality
  • Battery Life
  • Value For Money
  • खूबियां
  • LDAC Bluetooth codec support
  • Functional ANC, app support, Google Fast Pair 
  • IPX5 water resistance
  • Punchy, aggressive sonic signature
  • Very good sound quality for the price
  • कमियां
  • Dated design, cables are a bit irritating
  • Average battery life
Headphone TypeIn-Ear
Microphoneहां
ConnectivityWireless
TypeEarphones
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • Design / Comfort
  • Audio Quality
  • Battery Life
  • Value For Money
  • खूबियां
  • Active noise cancellation for less than Rs. 2,500

  • Excellent Realme Link app support

  • Good looks

  • Decent sound quality and battery life for the price
  • कमियां
  • Narrow, closed soundstage

  • Sounds shrill at high volumes

  • Low-latency mode not very useful
Headphone TypeIn-Ear
Microphoneहां
ConnectivityTrue Wireless Stereo (TWS)
TypeEarphones
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  2. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  3. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  4. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  5. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  6. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  7. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  8. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  9. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  10. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »