Oppo Watch कथित रूप से भारत में Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट की मानें, तो ओप्पो रेनो 4 सीरीज़ भारत में जुलाई के तीसरे हफ्ते में लॉन्च की जा सकती है। बता दें, ओप्पो वॉच को मार्च में चीन में लॉन्च किया जा चुका है, जो Oppo Find X2 सीरीज़ के साथ पेश की गई थी। हालांकि, ओप्पो फाइंड एक्स2 सीरीज़ को भारत में जून में लॉन्च किया गया था, ऐसे में अब स्मार्ट वॉच का भारत आना बाकी है।
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए
MySmartPrice की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। हालांकि, इस रिपोर्ट Oppo Watch लॉन्च की सही तारीख का खुलासा नहीं किया गया है और ना ही इसकी कीमत की ओर कोई संकेत दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो ओप्पो स्मार्टवॉच भारत में
Oppo Reno 4 Pro के साथ लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने पिछले महीने खुलासा किया था कि
ओप्पो रेनो 4 मॉडल्स भारत में स्थानीय
फीचर्स के साथ आएंगे।
Oppo Watch price
ओप्पो वॉच की कीमत की बात करें, तो इसके 41mm वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,499 (लगभग 16,000 रुपये) है, जबकि 46mm वेरिएंट दो विकल्प में पेश किया गया है वो है एल्यूमीनियम और स्टील। इसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 21,500 रुपये) है।
Oppo Watch specifications
ओप्पो वॉच फ्लैक्सिबल कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है और इसमें दायीं ओर दो फिज़िकल बटन दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 2500 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलती है। 41mm वेरिएंट में 6.1 इंच वर्गाकार डिस्प्ले के साथ 320x360 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है, जबकि 46mm मॉडल के साथ 1.91 इंच डिस्प्ले के साथ 402x476 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। 46mm मॉडल 5 ATM वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है, वहीं 41mm वाला वेरिएंट 3ATM रेटिंग के साथ आता है।
यह ओप्पो वॉच आपके स्लिप पैटर्न और हार्ट रेट पैटर्न को मॉनीटर करती है। इसमें ई-सिम सपोर्ट और VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें आपको एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, बैरोमीटर प्रेशर सेंसर, कंपास, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और कैपेसिटेंस सेंसर आदि मिलते हैं।