Oppo Watch 2 को 27 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी कंपनी द्वारा कंफर्म कर दी गई है। यह वॉच पिछले साल जुलाई महीने में भारत में लॉन्च हुई Oppo Watch का ही अपग्रेड वर्ज़न होगी, जो कि चीन में मार्च में लॉन्च हुई थी। ओप्पो वॉच 2 को चीनी ई-रिटेलर वेबसाइट पर पहले से ही लिस्ट किया गया है, जिसमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन देखा जा सकता है। ऑफिशियल टीज़र में Oppo Watch 2 सीरीज़ के उल्लेख के बाद से ही माना जा रहा है कि यह वॉच कई साइज़ में दस्तक दे सकती है। चीनी पब्लिकेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में भी स्मार्टवॉच के कुछ स्पेसिफिकेशन साझा किए हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह वॉच स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस होगी।
Oppo ने वीबो के जरिए
ऐलान किया है कि
Oppo Watch 2 को 27 जुलाई को चीन में 3pm local time (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। पोस्ट में ओप्पो वॉच 2 सीरीज़ कहा गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह वॉच कई साइज़ में दस्तक दे सकती है। यह संभावना भी है कि कंपनी वॉच के कई वेरिएंट्स या फिर वर्ज़न लेकर आ सकती है। फिलहाल साफ नहीं है कि यह स्मार्टवॉच भारत में कब लॉन्च की जाएगी, ऑरिज़न ओप्पो वॉच को चीन लॉन्च के चार महीने बाद भारत में लॉन्च कर दिया गया था।
आधिकारिक लॉन्च से पहले ओप्पो वॉच 2 को
JD.com वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग में देखा जा सकता है कि वॉच में आयतकार डायल के साथ दो बटन दायीं ओर स्थित मिलेंगे। कर्व्ड डिस्प्ले ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज कलर स्ट्रैप के साथ देखा जा सकता है। स्मार्टवॉच फीचर की बात करें, तो इसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ई-सिम सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है और माना जा रहा है कि यह Apollo4s चिप के साथ दस्तक दे, जिसे Oppo और Ambiq द्वारा डेवलप किया जा रहा है। ओप्पो वॉच 2 IPX5 सर्टिफाइड होगी, जिसमें 50 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, वाई-फाई, ब्लूटूथ और बिल्ट-इन जीपीएस कनेक्टिविटी मौजूद होगी।
ITHome की
रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो वॉच 2 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस होगी और इसमें 16 जीबी स्टोरेज मिलेगी। यदि यह खबर सच साबित होती है तो ओप्पो वॉच उन चुनिंदा स्मार्टवॉच में से एक होगी, जो कि क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर पर काम करेंगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Apollo4s चिप का इस्तेमाल स्नैपड्रैगन वेयर 4100 के कॉम्बिनेशन में किया जाएगा।