Oppo Watch 2 होगी 27 जुलाई को लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन की जानकारी हुई लीक

Oppo ने वीबो के जरिए ऐलान किया है कि Oppo Watch 2 को 27 जुलाई को चीन में 3pm local time (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। पोस्ट में ओप्पो वॉच 2 सीरीज़ कहा गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह वॉच कई साइज़ में दस्तक दे सकती है।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 20 जुलाई 2021 18:00 IST
ख़ास बातें
  • Oppo Watch 2 हो सकती है IPX5 सर्टिफाइड
  • ओप्पो वॉच 2 में मिल सकता है स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर
  • फिलहाल वॉच की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है
Oppo Watch 2 को 27 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी कंपनी द्वारा कंफर्म कर दी गई है। यह वॉच पिछले साल जुलाई महीने में भारत में लॉन्च हुई Oppo Watch का ही अपग्रेड वर्ज़न होगी, जो कि चीन में मार्च में लॉन्च हुई थी। ओप्पो वॉच 2 को चीनी ई-रिटेलर वेबसाइट पर पहले से ही लिस्ट किया गया है, जिसमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन देखा जा सकता है। ऑफिशियल टीज़र में Oppo Watch 2 सीरीज़ के उल्लेख के बाद से ही माना जा रहा है कि यह वॉच कई साइज़ में दस्तक दे सकती है। चीनी पब्लिकेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में भी स्मार्टवॉच के कुछ स्पेसिफिकेशन साझा किए हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह वॉच स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस होगी।

Oppo ने वीबो के जरिए ऐलान किया है कि Oppo Watch 2 को 27 जुलाई को चीन में 3pm local time (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। पोस्ट में ओप्पो वॉच 2 सीरीज़ कहा गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह वॉच कई साइज़ में दस्तक दे सकती है। यह संभावना भी है कि कंपनी वॉच के कई वेरिएंट्स या फिर वर्ज़न लेकर आ सकती है। फिलहाल साफ नहीं है कि यह स्मार्टवॉच भारत में कब लॉन्च की जाएगी, ऑरिज़न ओप्पो वॉच को चीन लॉन्च के चार महीने बाद भारत में लॉन्च कर दिया गया था।

आधिकारिक लॉन्च से पहले ओप्पो वॉच 2 को JD.com वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग में देखा जा सकता है कि वॉच में आयतकार डायल के साथ दो बटन दायीं ओर स्थित मिलेंगे। कर्व्ड डिस्प्ले ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज कलर स्ट्रैप के साथ देखा जा सकता है। स्मार्टवॉच फीचर की बात करें, तो इसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ई-सिम सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है और माना जा रहा है कि यह Apollo4s चिप के साथ दस्तक दे, जिसे Oppo और Ambiq द्वारा डेवलप किया जा रहा है। ओप्पो वॉच 2 IPX5 सर्टिफाइड होगी, जिसमें 50 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, वाई-फाई, ब्लूटूथ और बिल्ट-इन जीपीएस कनेक्टिविटी मौजूद होगी।  

ITHome की रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो वॉच 2 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस होगी और इसमें 16 जीबी स्टोरेज मिलेगी। यदि यह खबर सच साबित होती है तो ओप्पो वॉच उन चुनिंदा स्मार्टवॉच में से एक होगी, जो कि क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर पर काम करेंगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Apollo4s चिप का इस्तेमाल स्नैपड्रैगन वेयर 4100 के कॉम्बिनेशन में किया जाएगा।
 
 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

Display Size

46mm

Strap Material

Silicone

Dial Shape

Rectangle

Display Type

AMOLED

Ideal For

Unisex
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Oppo Watch 2, Oppo Watch 2 Specifications, Oppo Watch, Oppo
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
  2. Vivo X300 Ultra हो सकता है डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन
  3. Royal Enfield ने पेश की Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जबरदस्त लुक और भरपूर स्मार्ट फीचर्स!
  4. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  5. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  6. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  7. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  8. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  9. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
  10. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.