OnePlus की स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 जल्द लॉन्च होने वाली है। स्मार्टवॉच को लेकर लीक्स का सिलसिला जारी है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टवॉच OnePlus 12 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च की जाएगी। इससे पहले इस स्मार्टवॉच को BIS वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है। अब एक जाने माने टिप्स्टर ने इसके रेंडर्स भी शेयर किए हैं जिसमें इसके डिजाइन का भी पता चलता है।
OnePlus Watch 2 रेंडर्स लीक हो गए हैं। जिसमें स्मार्टवॉच का डिजाइन सामने आया है। ये रेंडर जाने माने टिप्स्टर OnLeaks ने शेयर किए हैं। इससे पहले मॉडल की तरह Watch 2 में भी सर्कुलर डायल का डिजाइन देखने को मिलने वाला है। वॉच की बॉडी मेटल की बनी होगी जिसमें नेविगेशन बटन राइट साइड में होंगे। इतना ही नहीं, यहां पर स्मार्टवॉच के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं।
OnePlus Watch 2 specifications (Expected)
OnePlus Watch 2 के संभावित स्पेसिफिकेशंस में 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon W5 Gen 1 चिपसेट बताया जा रहा है। फास्ट चार्जिंग के साथ कई हेल्थ और फिटनेस-सेंट्रिक फीचर्स मिलने की उम्मीद है। नई स्मार्टवॉच कस्टम आरटीओएस-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह Wear OS के साथ आ सकती है, हाल ही में एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी। Wear OS के साथ यूजर्स को Google Play, WhatsApp और Google Assistant समेत कई प्रकार के ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।
OnePlus 12 की जहां तक बात है, फोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन के स्पेसिफिकेशंस में 2K के रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 2,600 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। इसके Android 14-आधारित OxygenOS 14 के साथ आने की संभावना है। हैंडसेट में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी हो सकती है।