OnePlus भारत में अपने Bullets Wireless Z2 नेकबैंड ईयरबड्स के लिए नया कलर ऑप्शन लेकर आ रही है, इसकी जानकारी बीते हफ्ते सामने आई थी। नया कलर ऑप्शन जैज ग्रीन होगा जो कि मौजूदा कलर ऑप्शन एकोस्टिक रेड, मैगिको ब्लैक और बीम ब्लू कलर्स में शामिल होगा। आइए OnePlus Bullets Wireless Z2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Bullets Wireless Z2 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो
OnePlus Bullets Wireless Z2 के नए कलर ऑप्शन की कीमत
1,999 रुपये है। उपलब्धता के मामले में यह 1 जून को बाजार में दस्तक दे सकता है।
जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अब OnePlus के आगामी ईयरबड्स की कीमत के साथ-साथ लॉन्च तारीख की भी जानकारी दी है। मुकुल के
अनुसार, Bullets Z2 जैज ग्रीन ईयरबड्स बाजार में 1 जून को लॉन्च किए जाएंगे। वहीं नए कलर वाले ईयरबड्स की कीमत अन्य कलर ऑप्शन के जैसी 1,999 रुपये होगी। टिप्स्टर ने ईयरबड्स की फोटो को भी साझा किया है।
OnePlus Bullets Wireless Z2 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
OnePlus Bullets Wireless Z2 में 12.4mm ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं जो कि बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए पावरफुल बेस प्रदान करते हैं। Bullets Wireless Z2 में ब्लूटूथ 5.0 और OnePlus फास्ट पेयरिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि आसानी से कंपेटिबल फोन के साथ कनेकशन बनाने में मदद करती है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इनमें 220mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 30 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 16 घंटे टॉकटाइम प्रदान करती है। फास्ट चार्जिंग फीचर के चलते यह सिर्फ 10 मिनट चार्ज होकर 20 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक प्रदान कर सकते हैं।
OnePlus Bullets Wireless Z2 वायरलेस ईयरफोन्स कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। इनका एग्रोनॉमीक इन-ईयर डिजाइन काफी दमदार है। ईयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं जो कि पसीने और पानी से सुरक्षा प्रदान करते हैं। एंटी-डिस्टॉर्शन ऑडियो टेक्नोलॉजी, साउंड क्वालिटी को बढ़ाती है और तेज और क्लियर ऑडियो प्रदान करती है। इसके अलावा AI नॉयज कैंसलेशन फीचर बैकग्राउंड नॉयज को कम करके कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।