• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Oneplus Band भारत में SpO2 फीचर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 13 एक्साइज मोड के साथ Rs 2499 रुपये में लॉन्च

Oneplus Band भारत में SpO2 फीचर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 13 एक्साइज मोड के साथ Rs 2499 रुपये में लॉन्च

वनप्लस बैंड को एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो टच इनपुट के साथ आता है। इसके अलावा इसे ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ पेश किया गया है।

Oneplus Band भारत में SpO2 फीचर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 13 एक्साइज मोड के साथ Rs 2499 रुपये में लॉन्च

OnePlus Band में 14 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है

ख़ास बातें
  • OnePlus बैंड 13 जनवरी से बिक्री के लिए अवेलेबल होगा
  • फिटनेस बैंड ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ आता है
  • OnePlus बैंड डेडिकेटिड वनप्लस हेल्थ एप के साथ काम करता है
विज्ञापन
OnePlus Band भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का पहला वियरेबल डिवाइस है। OnePlus Band की भारतीय मार्केट में सीधी टक्कर Xiaomi Mi Smart Band 5 से होगी। इसे कंपनी ने शाओमी की तरह सिमिलर फीचर्स के साथ पेश किया है। वनप्लस बैंड को एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो टच इनपुट के साथ आता है। इसके अलावा इसे ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ पेश किया गया है। फिटनेस और हेल्थ के शोकीनों के लिए वनप्लस बैंड, OnePlus Health एप के साथ काम करता है जो यूजर्स को डेली एक्टिविटी, हार्ट रेट और स्लीप डाटा ट्रैक करने में मदद करता है। इस बैंड में आपको 13 एक्साइज मोड्स मिल रहे हैं।       
 

OnePlus Band price in India


OnePlus Band को भारत में 2,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फिटनेस बैंड को ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ OnePlus.in, OnePlus स्टोर एप, Amazon, Flipkart, OnePlus एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स और पार्टनर आउटलेट के जरिए 13 जनवरी से खरीदा जा सकता है। OnePlus.in और OnePlus स्टोर एप पर 12 जनवरी को 9am पर रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए अर्ली एक्सेस सेल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा वनप्लस इस बैंड के रिस्ट स्ट्रैप्स को 399 रुपये में बेच रहा है, जिसे नेवी और टैंग्रीन ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।  
 

OnePlus Band specifications


OnePlus Band में 1.1 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 126x294 पिक्सल्स का है। इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, थ्री एक्सिस एक्सलेरोमीटर और जाइरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर हैं। कंपनी ने इस बैंड में प्री-लोडिड 13 एक्साइड मोड दिए हैं, जिनमें आउटडोर रन, इंडोर रन, फैट बर्न रन, आउटडोर रन, आउटडोर साइकलिंग, इंडोर साइकलिंग, इलिप्टिकल ट्रेनर, रोइंग मशीन, क्रिकेटस बैडमिंटनस पूल स्विमिंग, योगा और फ्री ट्रेनिंग शामिल हैं।  
  
OnePlus Band अपने सेगमेंट में आने वाले फिटनेस बैंड की तरह IP68 सर्टिफिकेशन और 5ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा अपने डिजाइन के चलते यह डस्ट को भी दूर रखता है। यह बैंड आपके स्लीप पैटर्न को भी ट्रैक करता है। इसमें SpO2 मॉनिटरिंग का फीचर भी मिल रहा है। हालांकि ये बैंड किसी भी हेल्थकेयर सर्टिफिकेशंस और मेडिकली अप्रूव्ड सर्टिफिकेशन के साथ नहीं आता है। OnePlus Band  को आसासी से एंड्रॉइड 6.0 या इससे ऊपर चलने वाले एंड्रॉइड डिवाइसों के साथ पेयर्ड किया जा सकता है। 

वनप्लस बाद में आईफोन iOS पर इसी वनप्लस हेल्थ ऐप के साथ-साथ आईफोन के लिए सपोर्ट ले आएगा। कंपनी ने इसमें 100mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसे 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बैंड को वायर्ड चार्जिंग डोंगल के साथ बंडल्ड किया जा रहा है। इस बैंड का वजन 22.6 ग्राम और डायमेंशन 40.4x17.6x11.95mm है।      


Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: oneplus band, Mi Band, xiaomi, Xiaomi india
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. चाइना टेलीकॉम ने सीनियर सिटीजन के लिए पेश किया Zhenqing 20, सिंगल चार्ज में दो हफ्ते चलेगी बैटरी
  2. OnePlus Nord CE 4 की कीमत हुई लीक, जानें स्पेसिफिकेशंस
  3. JLab Studio Pro ANC वायरलेस हेडफोन लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ 45 घंटे चलेगी बैटरी
  4. Vivo T3 5G 50MP कैमरा, 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ, जानें कीमत
  6. Nothing Ear (3) ईयरबड्स का ऑफिशियल टीजर लॉन्च, ऐसे होंगे फीचर्स
  7. टेस्ला की राइवल BYD के तिमाही प्रॉफिट की रफ्तार 2 वर्षों में सबसे कम हुई
  8. BGMI 3.1 अपडेट में 6 रोमांचक मैप्स के साथ आया WOW मोड, जल्द 2 और मैप्स मिलेंगे
  9. Realme 12X 5G के लॉन्च से पहले कंपनी ने बताई कीमत, स्पेसिफिकेशन्स का भी किया खुलासा!
  10. WWDC 2024: इस दिन शुरू होगा Apple इवेंट, AI फीचर्स आने वाले हैं?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »