Noise और Airtel ने मिलकर लॉन्च की स्मार्टवॉच, एक टच में घड़ी से हो जाएगी पेमेंट

Airtel Payments Bank स्मार्टवॉच का उपयोग करके एक ग्राहक प्रति दिन 1 रुपये से 25,000 रुपये के बीच भुगतान करने में सक्षम होगा।

Noise और Airtel ने मिलकर लॉन्च की स्मार्टवॉच, एक टच में घड़ी से हो जाएगी पेमेंट
ख़ास बातें
  • Noise की Airtel Payments Bank स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 2,999 रुपये है
  • वॉच को Airtel Thanks ऐप के जरिए खरीदा जा सकता है
  • इससे प्रति दिन 1 रुपये से 25,000 रुपये के बीच भुगतान किया जा सकता है
विज्ञापन
Noise ने Airtel Payments Bank और Mastercard के साथ साझेदारी के तहत एक नई स्मार्टवॉच पेश की है, जिसके जरिए यूजर्स पेमेंट्स कर सकते हैं। इस Airtel Payments Bank स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत कॉन्टैक्ट-लैस पेमेंट फीचर है। इस पहल के पीछे कंपनियों का उद्देश्य हर कलाई पर 'टैप एंड पे' की सुविधा लाना है। यह स्मार्टवॉच एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को अपने वियरेबल के साथ एक बिल्कुल नई क्षमता का इस्तेमाल करने का मौका देती है। इसमें 1.85-इंच का चौकोर डायल मिलता है और Noise ने इसे कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स से लैस बनाया है।

Noise की इस Airtel Payments Bank स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और यह अब खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह काले और नीले कलर ऑप्शन में आती है। जिन ग्राहकों का एयरटेल पेमेंट्स बैंक में सेविंग्स अकाउंट है, वे इस स्मार्टवॉच को एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks) ऐप से खरीद सकते हैं। जो ग्राहक बैंक में नए हैं, वे एयरटेल थैंक्स ऐप पर डिजिटल रूप से बैंक अकाउंट खोलकर तुरंत स्मार्टवॉच ऑर्डर कर सकते हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच का उपयोग करके एक ग्राहक प्रति दिन 1 रुपये से 25,000 रुपये के बीच भुगतान करने में सक्षम होगा।

खासियतों की बात करें, तो इसमें 1.85-इंच का चौकोर डिस्प्ले मिलता है। इसका 4.69 cm TFT LCD डिस्प्ले 550 nits की पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। मास्टरकार्ड नेटवर्क द्वारा सपोर्टेड NFC चिप लोगों को इस वॉच से कॉन्टैक्ट-लैस पेमेंट करने में सक्षम बनाती है। इससे यूजर्स रिटेल स्टोर्स, POS टर्मिनल और विभिन्न टचपॉइंट्स पर पेमेंट कर सकते हैं। स्मार्टवॉच पर ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि वॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में 150 क्लाउड-आधारित वॉच फेस कलेक्शन भी मिलता है।

Noise की यह खास स्मार्टवॉच यूजर्स को 130 विभिन्न स्पोर्ट्स मोड देती है। इसका बिल्ड IP68 रेटेड बताया गया है, जिससे इसे कुछ हद तक पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें यूजर्स उनके तनाव के स्तर को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में SpO2 मॉनिटरिंग की सुविधा है, जो यूजर्स को उनके ब्लड ऑक्सिजन सेचुरेशन को ट्रैक करने में मदद करता है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi Turbo 4 फोन 6550mAh बैटरी, 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  2. Redmi Note 14 सीरीज के साथ Buds 6 Pro, Watch 5 और पावर बैंक 10 जनवरी को होंगे लॉन्च
  3. Samsung जल्द लॉन्च करेगी Android 15, 4GB रैम वाला Galaxy A06 5G फोन! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  4. टेस्ला को लगा झटका, एक दशक में पहली बार गिरी वार्षिक सेल्स
  5. OnePlus 13, 13R के भारत में लॉन्च से कुछ दिन पहले दिखाई दिए मैग्नेटिक केस ऑप्शन
  6. Realme 14 Pro 5G में मिलेगा MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 8GB रैम; जानें कब होगा लॉन्च?
  7. OPPO Find X8 Mini में मिलेगा 6.31-इंच डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और मेटल फ्रेम, मार्च में होगा लॉन्च!
  8. Nothing Phone (2a) की डिस्प्ले में आ रही खामी, यूजर्स का सोशल मीडिया पर निकला गुस्सा
  9. ढेर सारे एआई फीचर्स के साथ OPPO Reno 13 सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्‍च, जानें
  10. POCO X7 Pro का आयरनमैन एडिशन भी आएगा, इस तारीख को होगा लॉन्‍च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »