Motorola ने आज CES 2026 में नई स्मार्टवॉच Moto Watch लॉन्च कर दी है।
Photo Credit: Motorola
Moto Watch में 1.43 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है।
Motorola ने आज CES 2026 में नई स्मार्टवॉच Moto Watch लॉन्च कर दी है। स्पोर्ट्स साइंस कंपनी पोलर के साथ साझेदारी के साथ नई वॉच हेल्थ और फिटनेस पर ज्यादा फोकस करती है। मोटो वॉच का डिजाइन सर्कुलर है और इसमें 47 मिमी एल्युमीनियम केस के अंदर 1.43 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। साइड में स्टेनलेस स्टील का क्राउन है। यूजर्स को इस वॉच के साथ सिलिकॉन, लेदर या स्टेनलेस स्टील बैंड का ऑप्शन मिलता है। यह वॉच धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है। आइए Moto Watch के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Moto Watch के सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की शुरुआती कीमत €89.99 (लगभग 9,445 रुपये) है। वहीं स्टेनलेस स्टील वेरिएंट की कीमत €149.99 (लगभग 15,743 रुपये) रुपये तक है। यह वॉच 22 जनवरी, 2026 से अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और फरवरी से ग्लोबल स्तर पर भी उपलब्ध हो जाएगी। यह मोटोरोला की पहली वॉच है जिस पर पावर्ड बाय पोलर का लोगो है।
Moto Watch में 1.43 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 उपयोग किया गया है। सर्कुलर डिजाइन के साथ इसमें 47 मिमी एल्युमीनियम केस मिलता है। साइड में स्टेनलेस स्टील का क्राउन है। यूजर्स वॉच में सिलिकॉन, लेदर या स्टेनलेस स्टील बैंड के ऑप्शन के बीच चयन कर सकते हैं। फिटनेस ट्रैकिंग में पोलर का कॉलोब्रेशन नजर आता है। यह वॉच कदमों की संख्या के साथ कंटीन्यूस हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्ट्रेस और स्लीप आदि को ट्रैक करती है। अन्य फीचर्स में स्मार्ट कैलोरी, नाइटली रिचार्ज और एक्टिविटी स्कोर है जो कि रिकवरी और वर्कआउट की तीव्रता पर फोकस करती है। हाइड्रेशन रिमाइंडर, मेडिसिन अलर्ट और कस्टमाइजेबल गोल शामिल हैं।
मोटो वॉच ड्यूल फ्रीक्वेंसी जीपीएस और बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के जरिए फोन कॉल हैंडलिंग का सपोर्ट करती है। मोटो एआई के जरिए नोटिफिकेशन और समरी दिखाए जा सकते हैं, जिसमें सपोर्टेड फोन पर कैच मी अप फीचर भी शामिल है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह वॉच मोटोरोला के खुद के सॉफ्टवेयर पर काम करती है, जिसके लिए एंड्रॉयड 12 या उससे बाद के वर्जन की जरूरत होती है। इस वॉच में दी गई बैटरी 13 दिनों तक चल सकती है, वहीं ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के साथ 7 दिनों तक चल सकती है। मोटोरोला का दावा है कि सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में पूरा दिन वॉच को उपयोग किया जा सकता है। यह वॉच धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है। वहीं 1 ATM की अतिरिक्त रेटिंग भी मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Oppo Reno 15 Pro Mini नए खूबसूरत कलर में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल कैमरा, 6200mAh है बैटरी
फोन से पतला पावर बैंक! Xiaomi के नए UltraThin Magnetic Power Bank में वायरलेस चार्जिंग भी, जानें कीमत
7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 16 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
डेटिंग ऐप्स यूजर सावाधान, इन पॉपुलर प्लेटफॉर्म का डेटा हुआ हैक, आपकी डिटेल्स खतरे में!