Motorola भारत में TWS इयरफोन सेगमेंट में एंट्री करने के लिए तैयार है। ब्रांड ने देश में दो नए ऑडियो डिवाइसेज के लॉन्च की तारीख कंफर्म की है।
Moto Buds और
Moto Buds+ अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने इसके अलावा आगामी डिवाइसेज के कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है। इन दोनों ईयरफोन को इस महीने की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। यहां हम आपको Motorola के आगामी TWS ईयरफोन के बारे में बता रहे हैं।
Moto Buds, Buds+ की भारत में लॉन्च तारीख और उपलब्धता
Moto Buds और Buds+ की घोषणा 9 मई गुरुवार को दोपहर 12 बजे की जाएगी। Flipkart ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से उनकी उपलब्धता की पुष्टि करते हुए आगामी डिवाइसेज के लिए एक
माइक्रोसाइट लाइव की है। दोनों TWS इयरफोन में Buds+ ज्यादा प्रीमियम होगा।
Moto Buds की खासियतें
माइक्रोसाइट के अनुसार, Moto Buds में फ्लैट स्टेम और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ सेमी-इन-ईयर डिजाइन है। यह 4 पैनटोन-वेलिडेट कलर्स में पेश किया जाएगा जिनमें स्टारलाइट ब्लू, कोरल पीच, कीवी ग्रीन और ग्लेशियर ब्लू शामिल हैं। इस बीच सभी ऑप्शन पर स्टोरेज केस का कलर व्हाइट होगा। बड्स में स्टूडियो-क्वालिटी साउंड के साथ 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे तक चल सकते हैं और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं।
Moto Buds+ की खासियतें
Moto Buds+ को Bose के साथ साझेदारी में तैयार किए जाने की बात कही जा रही है। इसमें ड्यूल ड्राइवर होंगे जिसमें क्रिस्प वोकल्स और डीप बास के लिए 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर शामिल होंगे। इसमें हाई-रेस ऑडियो की सुविधा है। यह पुष्टि हुई है कि TWS इयरफोन एक बेहतर और मल्टीडायमेंशनल सुनने के अनुभव के लिए डॉल्बी हेड ट्रैकिंग का सपोर्ट करता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फॉरेस्ट ग्रे और बीच सैंड शेड्स में उपलब्ध होगा।
Moto Buds+ True Wireless Stereo (TWS) EarphonesMoto Buds True Wireless Stereo (TWS) Earphones
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।