Mi Band 7 Pro को 4 जुलाई को चीन में Xiaomi 12S सीरीज के साथ लॉन्च करने के लिए सेट किया गया है। कंपनी ने घोषणा कर बताया है आगामी स्मार्टफोन सीरीज के साथ नया स्मार्टबैंड एंट्री लेगा। Xiaomi ने एक रैक्टेंगुलर डिस्प्ले डायल के साथ पहला फिटनेस बैंड पेश किया है। प्रो वर्जन की डिटेल्स अभी तक पता नहीं है, हालांकि यह अनुमान लगाया गया है कि Mi Band 7 Pro बीते माह लॉन्च किए गए Mi Smart Band 7 और Mi Smart Band 7 NFC का एक एडवांस वर्जन हो सकता है।
Xiaomi Smart Ecosystem ने अपने Weibo हैंडल के जरिए ऐलान किया गया है कि Mi Band 7 Pro को 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, उसी दिन जिस दिन Xiaomi 12S सीरीज़ चीन में अपनी शुरुआत करेगी। Mi Band 7 Pro एक रैक्टेंगुलर डिस्प्ले से लैस होगा और वियरेलबल में एक एडवांस, प्रो-लेवल स्पोर्ट्स और हेल्थ मॉनिटर फीचर भी दिए जाएंगे। पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि Mi Band 7 की 180mAh बैटरी के मुकाबले में Pro मॉडल में GPS आ सकता है। इसके अलावा एक बड़ी बैटरी 250mAh मिल सकती है। इसका पहला रेफरेंस कथित तौर पर Mi डोर लॉक स्मार्ट लॉक के एप्लिकेशन कोड में नजर आया।
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि Mi Band 7 Pro को Xiaomi 12S सीरीज के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S स्मार्टफोन शामिल हैं। कंपनी के सीईओ Lei Jun द्वारा शेयर की गई लॉन्च की टीजर इमेज Xiaomi और Leica के बीच साझेदारी पर बात की है, जिसकाी ऐलान बीते माह किया गया था। Xiaomi 12S Ultra भी ग्लोबल लेवल पर पहला स्मार्टफोन होगा जो Sony के लेटेस्ट IMX989 कैमरा सेंसर से लैस होगा।
आपको बता दें कि Xiaomi 12S सीरीज के स्पेसिफिकेशन पहले भी कई बार लीक हुए हैं। सीरीज के सभी फोन Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ आने की उम्मीद है। चिपमेकर के Dimensity 9000 SoC द्वारा संचालित Xiaomi 12S Pro Dimensity एडिशन की आने की उम्मीद हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।