Lenovo Carme (HW25P) Smartwatch: लेनोवो कार्मी (एचडब्ल्यू25पी) स्मार्टवॉच को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नई Lenovo Smartwatch की कीमत 3,499 रुपये तय की गई है। लेनोवो स्मार्टवॉच टच सपोर्ट के साथ आईपीएस कलर डिस्प्ले और 2.5डी कर्व्ड डिज़ाइन के साथ आती है। Lenovo ने स्मार्टवॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए हैं। Carme Smartwatch वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट डिवाइस है जिसे IP68 रेंटिंग प्राप्त है। कनेक्टेड स्मार्टफोन से नए टेक्स्ट मैसेज और इनकमिंग कॉल के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे। आइए अब आपको लेनोवो कार्मी स्मार्टवॉच की अन्य खूबियों के बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं।
लेनोवो कार्मी (एचडब्ल्यू25पी) स्मार्टवॉच की बिक्री 15 सितंबर से Croma और Flipkart पर शुरू होगी। Lenovo की इस स्मार्टवॉच के दो कलर वेरिएंट हैं, ब्लैक और ग्रीन। लेनोवो कार्मी (एचडब्ल्यू25पी) स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का आईपीएस कलर डिस्प्ले है जो वन-टच सेंसर से लैस है।
Lenovo Carme Smartwatch में पेडोमीटर, 24 घंटे हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर जैसे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं। लेनोवो स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स मोड भी है जो बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, फुटबॉल, दौड़ना, तैरना और वॉकिंग जैसी गतिविधियों के साथ भी काम करता है।
इसके अलावा, स्मार्टवॉच में वेदर फॉरकास्ट, सर्च फॉर द फोन, अलार्म रिमाइंडर, स्टॉपवॉच और ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और कॉल के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन शामिल हैं। एक बार चार्ज करने पर यह डिवाइस सात दिनों तक चलती है। यह ब्लूटूथ वर्जन 4.2 सपोर्ट के साथ आती है, साथ ही यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के साथ भी काम करती है।