Lava (लावा) भारतीय मार्केट में मजबूत होने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है। अब उसने नए TWS
ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इनका नाम है- Lava Probuds 22 TWS (लावा प्रोबड्स 22)। इन्हें Probuds 21 के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। Lava Probuds 22 की सबसे बड़ी खूबी है कि इनकी कीमत। कंपनी ने काफी किफायती दामों में नए प्रोबड्स को पेश किया है। तमाम फीचर्स से इन्हें पैक किया गया है, जिनमें क्वाड-माइक्रोफोन सेटअप, ज्यादा बैटरी लाइफ शामिल है। ये पानी से होने वाले नुकसान से भी बचे रहते हैं। लावा ने बिल्ट क्वॉलिटी को भी बेहतर किया है।
Lava Probuds 22 के भारत में प्राइस और उपलब्धता
Lava Probuds 22 TWS की भारत में कीमत 1399 रुपये है। इन्हें लावा इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा। इन्हें फ्रॉस्ट वाइट और स्पेस ब्लैक कलर्स में लाया गया है। प्रोबड्स को खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी 14 महीनों की वॉरंटी देगी।
Lava Probuds 22 के स्पेसिफिकेशंस
Lava Probuds 22 काफी लाइटवेट डिवाइस है। करीब 45 ग्राम वजन के साथ यह कॉम्पैक्ट भी है। हरेक ईयरबड में 46एमएएच की बैटरी है, जबकि केस में 500एमएएच की बैटरी है। ईयरबड्स के साथ 8 घंटों के बैटरी बैकअप का दावा है। चार्जिंग केस की बैटरी क्षमता को भी इसमें जोड़ दिया जाए, तो Lava Probuds 22 50 घंटों की टोटल बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं।
बात करें इसके साउंड की, तो Lava Probuds 22 में 12mm के ऑडियो ड्राइवर लगाए गए हैं। दावा है कि बैस के मामले में ये दमदार हैं। इनमें लगे क्वाड माइक्रोफोन काफी अच्छे तरीके से बैकग्राउंड नॉइस को कम कर देते हैं और यूजर के पास कॉल के दौरान साफ आवाज आती है।
Lava Probuds 22 को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की मदद से चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने में 90 मिनट लगते हैं। चार्जिंग केस में बैटरी है तो सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से बड्स को 120 मिनट तक यूज किया जा सकता है। ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी है। इन्हें IPX4 रेटिंग मिली है।