Huawei ने FreeBuds Pro 5 के चार कलर वेरिएंट्स की जानकारी भी शेयर की है, जिसमें Snow White, Frost Silver, Earth Gold, और Sky Blue शामिल हैं।
Photo Credit: Huawei
Huawei FreeBuds Pro 5 16Mbps तक के ट्रांसमिशन रेट को सपोर्ट करते हैं
Huawei ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mate 70 Air की लॉन्चिंग के बाद अब ऑडियो सेगमेंट में भी बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट वायरलेस ईयरबड्स FreeBuds Pro 5 की घोषणा की है और इनकी प्री-बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। यूजर्स इसे Huawei के ऑफिशियल ऑथराइज्ड स्टोर से रिजर्व कर सकते हैं, जहां इसके डिजाइन की पहली झलक भी देखने को मिली है। कंपनी के मुताबिक, FreeBuds Pro 5 इस साल के भीतर आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाएंगे।
Huawei FreeBuds Pro 5 को कंपनी ने “फ्लैगशिप ऑडियो एक्सपीरियंस” के रूप में पेश किया (via Huawei Central) है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुनिया का पहला NearLink Audio टेक्नोलॉजी सपोर्ट करने वाला ईयरबड है। Huawei के मुताबिक, इस टेक्नोलॉजी का मकसद ऑडियो ट्रांसमिशन को और तेज, स्टेबल और लॉसलेस बनाना है। कंपनी का कहना है कि यह ईयरबड्स 16Mbps तक की ट्रांसमिशन रेट के साथ कम लेटेंसी और हाई क्वालिटी साउंड डिलीवर करने में सक्षम होंगे।
हालांकि Huawei ने NearLink Audio के तकनीकी पहलुओं को विस्तार से नहीं बताया है, लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि यह टेक्नोलॉजी ईयरबड्स और डिवाइसों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी और सीमलेस मल्टी-डिवाइस लिंकिंग सुनिश्चित करेगी। इसका मतलब यह है कि यूजर्स एक साथ कई Huawei डिवाइसेज, जैसे फोन, टैबलेट या लैपटॉप के बीच बिना डिसकनेक्शन के ऑडियो स्विच कर सकेंगे।
Huawei के कंज्यूमर बिजनेस यूनिट के सीईओ He Gang ने वीबो पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि FreeBuds Pro 5 इसी महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाएंगे। उनके मुताबिक, कंपनी इसे संभवतः अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mate 80 सीरीज के साथ पेश कर सकती है।
Huawei ने FreeBuds Pro 5 के चार कलर वेरिएंट्स की जानकारी भी शेयर की है, जिसमें Snow White, Frost Silver, Earth Gold, और Sky Blue शामिल हैं। कंपनी ने “Earth Gold” वेरिएंट की झलक भी दिखाई है, जिसमें ईयरबड्स पर एक स्लीक गोल्डन रिम दिया गया है, जो इन्हें प्रीमियम लुक देता है। फिलहाल Huawei ने इनके बेटरी बैकअप, ड्राइवर्स, और नॉइज कैंसलेशन फीचर्स को लेकर कोई डिटेल शेयर नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Numeros Motors ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर n-First, जानें प्राइस, रेंज