Gionee ने अपनी दो नई स्मार्टवॉच STYLFIT GSW6 और STYLFIT GSW8 को लॉन्च कर दिया है। दोनों नई स्मार्टवॉच में समान फीचर्स हैं मगर इनके डिजाइन अलग हैं। Gionee STYLFIT GSW6 एक चकोर आकार के वॉच फेस के साथ आती है जबकि STYLFIT GSW8 एक गोल डायल के साथ आती है। इससे पहले चीनी कंपनी ने पिछले महीने STYLFIT GSW7 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया था। अब इन दो नई स्मार्टवॉच को भी कंपनी ने इस लाइनअप में जोड़ दिया है।
Gionee STYLFIT GSW6 And STYLFIT GSW8 Price, Availability
Gionee STYLFIT GSW6 को काफी किफायती दाम पर लॉन्च किया गया है। यह 2,999 रुपये की कीमत के साथ आती है। यह केवल मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध है और इसे Amazon.in पर खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर Gionee STYLFIT GSW8 की कीमत GSW6 से थोड़ी ज्यादा है। यह एक्लिप्स ब्लैक और एक लेदर स्ट्रैप के साथ एक सिएना ब्राउन वेरिएंट में उपलब्ध है। एक्लिप्स ब्लैक मॉडल की कीमत 3,499 रुपये है जबकि सिएना ब्राउन वेरिएंट 3,799 रुपये में उपलब्ध है।
Gionee STYLFIT GSW6 And STYLFIT GSW8 Features, Specifications
दोनों नई स्मार्टवॉच में समान फिचर्स हैं मगर इनके डिजाइन अलग हैं। Gionee STYLFIT GSW6 एक चौकोर आकार के वॉच फेस के साथ आती है जबकि STYLFIT GSW8 एक गोल डायल के साथ आती है। इनमें SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, कैलोरी मीटर के अलावा और भी कई फीचर्स दी गई हैं।
STYLFIT GSW6 और STYLFIT GSW8 में एक बिल्ट-इन स्पीकर और एक माइक्रोफ़ोन भी दिया गया है जो यूजर को स्मार्टफोन के द्वारा कनेक्ट होने पर स्मार्टवॉच से सीधे इनकमिंग कॉल लेने की सुविधा देता है। स्मार्टवॉच ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट होती हैं। कंपनी का कहना है कि साउंड क्वालिटी काफी स्पष्ट और आरामदायक है।
STYLFIT GSW8 स्मार्टवॉच का ऊंचे स्तर का मॉडल है। इसमें यूजर को 30 गाने स्टोर करने की क्षमता मिलती है जो वर्कआउट के दौरान बजाए जा सकते हैं। साथ ही म्यूजिक कंट्रोल और प्लेबैक के अलावा डिवाइसेज को हेडफोन या नेकबैंड से भी कनेक्ट किया जा सकता है। स्टोर होने वाले 30 गाने ऑफलाइन भी प्ले किए जा सकते हैं।
इन डिवाइसेज में कई अन्य फीचर्स भी ऑनबोर्ड मिलती हैं जैसे- पेडोमीटर, कैमरा कंट्रोल, मासिक धर्म चक्र ट्रैकर, कैलोरी काउंटर, Find My Phone आदि सुविधा। इसके अलावा आउटडोर रन, इनडोर रन, इनडोर वॉक, आउटडोर वॉक, हाइकिंग, सीढ़ी स्टेपर, आउटडोर साइकिल, स्थिर बाइक, रोइंग मशीन जैसे मल्टी स्पोर्ट्स मोड भी हैं।
STYLFIT GSW6 में 220mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह 5 दिन तक चल सकती है और 15 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। वहीं STYLFIT GSW8 में 300mAh की बैटरी है जो दैनिक उपयोग के लिए 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ और 18 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का वादा करती है।