ChatGPT और ई बुक रीडर के साथ आने वाली पहली स्मार्टवॉच है Crossbeats Nexus! जानें कीमत और फीचर्स
ChatGPT और ई-बुक रीडर के साथ आने वाली पहली स्मार्टवॉच है Crossbeats Nexus! जानें कीमत और फीचर्स
Crossbeats ने भारत में Nexus स्मार्टवॉच को पेश किया है, जो ChatGPT सपोर्ट से लैस है। जी हां, अब स्मार्टवॉच में भी आपको ChatGPT AI चैटबॉट का सपोर्ट मिल रहा है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 26 अक्टूबर 2023 20:40 IST
ख़ास बातें
Crossbeats Nexus की यूएसपी इसका ChatGPT इंटिग्रेशन है
स्मार्टवॉच ई-बुक रीडिंग फंक्शन के साथ भी आती है
इसकी कीमत 5,999 रुपये है और प्री-बुकिंग करने वालों को गिफ्ट और छूट मिलेगी
विज्ञापन
Crossbeats ने भारत में Nexus स्मार्टवॉच को पेश किया है, जो ChatGPT सपोर्ट से लैस है। जी हां, अब स्मार्टवॉच में भी आपको ChatGPT AI चैटबॉट का सपोर्ट मिल रहा है। वियरेबल्स और ऑडियो ब्रांड ने दावा किया है कि इस टूल के साथ आने वाली यह पहली स्मार्टवॉच है। स्मार्टवॉच AMOLED डिस्प्ले, हार्ट रेट सेंसर और कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है।
Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 5,999 रुपये है। इसके दो कलर ऑप्शन - ब्लैक और सिल्वर में पेश किया गया है। स्मार्टवॉच को दिवाली के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इच्छुक ग्राहक इसे 999 रुपये में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इस पास के जरिए ग्राहकों को स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट का लाभ उठाने का मौका मिलेगा, साथ ही डिवाइस खरीदने पर एक गिफ्ट भी मिलेगा।
Crossbeats Nexus की यूएसपी इसका ChatGPT इंटिग्रेशन है। हालांकि इंटिग्रेशन कैसे काम करता है, इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है। ऐसा हो सकता है कि लॉन्च के समय इसपर रोशनी डाली जाए।
Nexus में 2.1-इंच AMOLED डिस्प्ले है और यह 500 से अधिक कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आती है, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार वॉच फेस सेट कर सकते हैं। क्रॉसबीट्स ने कहा है कि स्मार्टवॉच ई-बुक रीडिंग फंक्शन के साथ आती है, जिससे आप चलते-फिरते अपनी ईबुक पढ़ सकते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि ChatGPT इंटिग्रेशन और ई-बुक रीडिंग फंक्शन के साथ आने वाली यह पहली स्मार्टवॉच है।
एक और दिलचस्प फीचर जो कंपनी ने जोड़ा है वह है डायनामिक आइलैंड, जो आईफोन पर देखा जाता है। डायनामिक आइलैंड नोटिफिकेशन्स का क्विक व्यू दिखाएगा।
हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए स्मार्टवॉच हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, एक्टिविटी ट्रैकिंग इत्यादि से लैस आती है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी