कूलपैड ने भारत में अपने स्मार्टफोन के लिए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट लॉन्च कर दिया है। कूलपैड वीआर 1एक्स 999 रुपये की कीमत के साथ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।
कंपनी का कहना है कि यह हैडसेट कूलपैड डिवाइस के साथ-साथ एम एचडी रिजॉल्यूशन वाले 4.7 से 5.7 इंच स्क्रीन साइज़ वाले स्मार्टफोन को भी सपोर्ट करेगा। रियलिटी हेडसेट अच्छे से काम करे इसके लिए स्मार्टफोन में ज़ायरोस्कोप का होना जरूरी है। आधिकारिक तौर पर बताय गया है कि कूलपैड हेडसेट
कूलपैड नोट 3,
नोट 3 लाइट,
नोट 3 प्लस और
कूलपैड मैक्स डिवाइस सपोर्ट करेगा।
चीन की कंपनी का कहना है कि यह वीआर हेडसेट 'कस्टमाइज़ेबल लेंस' के साथ आता है जिससे फोकल लंबाई को एडजस्ट किया जा सकता है। इससे यह वीआर हेडसेट लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए सुविधाजनक बन जाता है।
कूलपैड इंडिया के सीईओ सैय्यद ताजुद्दीन ने कहा, ''युवा पीढ़ी के लिए वीआर हेडसेट एक नया मजेदार गैजेट है और युवा इसकी तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। इस 'कूल वीआर' को अपने फैंस के लिए लॉन्च कर हम बेहद खुश हैं। यह लॉन्च कूलपैड एक्सेसरी को भारतीय बाजार में लाने की दिशा में पहला कदम है और हम जल्द ही तेजी से बढ़ते सेगमेंट जैसे पावरबैंक और स्मार्टवॉ भी इसी साल भारत में पेश करेंगे।''
उन्होंने आगे बताया, ''एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 2020 तक वीआर मार्केट के 120 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। बड़े स्मार्टफोन यूज़र बेस वाला भारत सबसे बड़ा वीआर मार्केट बनने के लिए तैयार है। भारत में वियरेबल प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए यह एकदम सही समय है।''
इससे पहले दूसरे स्मार्टफोन निर्माता जैसे इंटेक्स, वनप्लस और लेनोवो ने भी भारत में वीआर हेडसेट लॉन्च किये हैं।