• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • boAt ने लॉन्‍च की ब्‍लूटूथ कॉलिंग, GPS सपोर्ट वाली स्‍मार्टवॉच Storm Call 3 Plus, जानें प्राइस

boAt ने लॉन्‍च की ब्‍लूटूथ कॉलिंग, GPS सपोर्ट वाली स्‍मार्टवॉच Storm Call 3 Plus, जानें प्राइस

boAt Storm Call 3 Plus में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन एक्‍सेस किया जा सकता है। आसान भाषा में कहें तो आप वॉच में ही अपना रूट मैप देख पाएंगे और किसी भी शहर, स्‍ट्रीट, हाइवे पर अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे।

boAt ने लॉन्‍च की ब्‍लूटूथ कॉलिंग, GPS सपोर्ट वाली स्‍मार्टवॉच Storm Call 3 Plus, जानें प्राइस

boAt Storm Call 3 Plus को IP67 रेटिंग मिली है। यह पसीने, धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बची रह सकती है।

ख़ास बातें
  • boAt Storm Call 3 Plus स्‍मार्टवॉच भारत में लॉन्‍च
  • 1149 रुपये में लॉन्‍च हुई नई बोट स्‍मार्टवॉच
  • नेविगेशन की सुविधा, ब्‍लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट
विज्ञापन
boAt Storm Call 3 Plus : बोट ने भारत में एक नई स्‍मार्टवॉच boAt Storm Call 3 Plus को लॉन्‍च किया है। यह ब्‍लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। इन-बिल्‍ट जीपीएस की सुविधा के साथ आती है। मैपमाईइंडिया की मदद से वॉच में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन एक्‍सेस किया जा सकता है। आसान भाषा में कहें तो आप वॉच में ही अपना रूट देख पाएंगे और किसी भी शहर, स्‍ट्रीट, हाइवे पर अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे। boAt Storm Call 3 Plus में 1.96 इंच का HD डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह कई कलर्स में आती है और दाम 1500 रुपये से कम हैं। 
 

boAt Storm Call 3 Plus Price in india 

boAt Storm Call 3 Plus को 1149 रुपये में लॉन्‍च किया गया है। यह कई कलर वेरिएंट्स- एक्टिव ब्‍लैक, ऑलिव ग्रीन, डार्क ब्‍लू, चेरी ब्‍लॉसम, मिंट ग्रीन, सालमन पीच और ब्‍लैक मेटल मैश में आती है। इसे boAt-lifestyle.com और Flipkart से लिया जा सकता है। 
 

boAt Storm Call 3 Plus Specifications, features 

boAt Storm Call 3 Plus में 1.96 इंच का HD डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 240x288 पिक्‍सल है। कंपनी का कहना है कि बड़ा डिस्‍प्‍ले होने से नोटिफ‍िकेशन से लेकर नेविगेशन तक सब क्रिस्‍टल क्‍लीयर नजर आएगा। यह फंक्‍शनल क्राउन के साथ आती है। वॉच फेस स्‍टूडियो इसमें मिलता है, जिससे आप अपनी फेवरेट फोटोज को वॉच में सेट कर पाएंगे। 

boAt Storm Call 3 Plus को IP67 रेटिंग मिली है। यह पसीने, धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बची रह सकती है। दावा है कि आउटडोर वर्कआउट से लेकर डेली रूटीन के कामों में यह बखूबी साथ निभाती है। 

जैसाकि हमने बताया इसमें नेविगेशन की सुविधा दी गई है। यह फीचर आपको वॉच में ही आपका रूट मैप दिखाता है, जिससे बिना भटके मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। यह ब्‍लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। डायल पैड, एचडी माइक्रोफोन और स्‍पीकर जैसे प्रमुख फीचर दिए गए हैं, ताकि कॉलिंग का काम वॉच से ही किया जा सके। 

boAt Storm Call 3 Plus में प्रमुख हेल्‍थ फीचर्स जैसे- SpO2 ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्‍लीप एनालिसिस आदि दिए गए हैं। यह 700 से ज्‍यादा एक्टिव मोड्स को सपोर्ट करती है। बोट का क्र‍िस्‍ट ऐप इसके साथ कनेक्‍ट हो सकता है। 

boAt Storm Call 3 Plus की मदद से आप अपने फोन का कैमरा, म्‍यूजिक कंट्रोल कर पाएंगे। फोटो कैप्‍चर भी की जा सकेगी। अन्‍य फीचर्स के रूप में अलार्म, स्‍टॉपवॉच, वेदर अपडेट भी इसमें मिलते हैं। दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिन चल सकती है। हालांकि ब्‍लूटूथ कॉलिंग और ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले में यह 2 दिन चल पाती है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने बनाया रिकॉर्ड, एक साथ डॉक हुए 8 स्पेसक्राफ्ट
  2. 2027 तक AI हड़प लेगा सैकड़ों व्हाइट कॉलर जॉब! Anthropic के साइंटिस्ट की चेतावनी
  3. Flipkart Buy Buy Sale 2025: iPhone 16 से लेकर बजट फोन्स तक, मिलेंगे भारी डिस्काउंट, जानें कब शुरू होगी सेल?
  4. सिक्योरिटी में दमदार होगी Maruti Suzuki की e Vitara, Bharat NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
  5. आपका फोन बताएगा कि कपड़े या जूते आप पर कैसे लग रहे हैं, Google के इस टूल से फिटिंग रूम आएगा घर
  6. फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स 14 प्रतिशत बढ़ी, Samsung का पहला रैंक
  7. बिना डिग्री के नौकरी देता है Zoho! फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कारण
  8. आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं, ऐसे करें चेक, ऑनलाइन हो जाएगा सारा काम
  9. iPhone 17 सीरीज में सस्ता मॉडल ला रही Apple, डिस्प्ले फीचर्स लीक!
  10. Netflix ने फोन से टीवी पर शो और फिल्मों के कास्ट पर लगाई रोक, जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »