boAt Rockerz 210 neckband : पॉपुलर वियरेबल ब्रैंड बोट (boAt) ने भारत में नए नैकबैंड ईयरफोन्स Rockerz 210 ANC को लॉन्च किया है। इनमें 13 एमएम के ड्राइवर्स दिए गए हैं और बोट की सिग्नेचर साउंड टेक्नॉलजी मिलती है। इनकी अहम खूबियों में शामिल है एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC), जो 30 डेसिबल तक शोर को कम कर सकता है। इनमें AI-ENx टेक्नॉलजी भी दी गई है जो आसपास के नॉइस को कम करके कॉल क्वॉलिटी को उम्दा बनाने में मदद करती है।
boAt Rockerz 210 ANC neckband Price in india
boAt Rockerz 210 ANC नैकबैंड ब्लूटूथ ईयरफोन्स के भारत में दाम 1,499 रुपये हैं। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं। ईयरफोन्स को कॉस्मिक पाउडर ब्लू, रूबी रेड और ऑनिक्स ब्लैक कलर्स में लाया गया है। इन्हें बोट की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और
एमेजॉन से लिया जा सकेगा।
boAt Rockerz 210 ANC Specifications, features
boAt Rockerz 210 ANC ब्लूटूथ ईयरफोन्स में 13 एमएम के ड्राइवर्स लगाए हैं। इनमें बोट का सिग्नेचर साउंड दिया गया है। boAt Rockerz 210 ANC सपोर्ट करते हैं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को। इनमें गूगल फास्ट पेयर का सपोर्ट है, जिससे ये फटाफट किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं। एकसाथ कई डिवाइसेज से इन्हें पेयर और कनेक्ट किया जा सकता है।
इनमें बटन कंट्रोल्स दिए गए हैं। एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा है, जिससे 30 डेसिबल तक साउंड को कम किया जा सकता है। ये डुअल ईक्यू मोड्स और अल्ट्रा लो-लेटेंसी मोड को सपोर्ट करते हैं। दावा है कि सिंगल चार्ज में ये ईयरबड्स 40 घंटों का प्लेटाइम दे सकते हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल जाता है।
इन्हें एक साल की वॉरंटी के साथ पेश किया गया है। ऐसे लोग जिन्हें TWS ईयरबड्स को संभालने में झंझट होती है या फिर बड्स खो जाते हैं, वो boAt Rockerz 210 ANC नैकबैंड ईयरफोन्स को अपनी चॉइस बना सकते हैं।