Apple इन स्मार्टवॉच की सेल करेगी बंद! कंपनी साख बचाने के लिए उठा रही है कदम

Apple ने पुष्टि की है कि ये दो वॉच मॉडल 21 दिसंबर को दोपहर 3 बजे ET के बाद उसकी अमेरिकी वेबसाइट पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और 24 दिसंबर के बाद स्टोर में इन्वेंट्री अनुपलब्ध होगी।

Apple इन स्मार्टवॉच की सेल करेगी बंद! कंपनी साख बचाने के लिए उठा रही है कदम
ख़ास बातें
  • हेल्थ टेक्नोलॉजी कंपनी Masimo के साथ पेटेंट विवाद पर फंसी है Apple
  • मामला अमेरिकी राष्ट्रपति के पास समीक्षा के लिए गया हुआ है
  • 21 दिसंबर से Watch Ultra 2 और Series 9 की सेल हो जाएगी बंद
विज्ञापन
हेल्थ टेक्नोलॉजी कंपनी Masimo के साथ पेटेंट विवाद के कारण Apple ने अमेरिका में Watch Ultra 2 और Watch Series 9 की बिक्री रोकने का फैसला किया है। मासीमो का दावा है कि ऐप्पल की ब्लड ऑक्सीजन सेंसर तकनीक उसके पेटेंट का उल्लंघन करती है। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग (ITC) ने मासीमो के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे बिक्री अस्थायी रूप से रुक गई, जबकि मामला 60 दिनों की राष्ट्रपति समीक्षा अवधि से गुजर रहा है, जो 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

9to5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने पुष्टि की है कि ये दो वॉच मॉडल 21 दिसंबर को दोपहर 3 बजे ET के बाद उसकी अमेरिकी वेबसाइट पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और 24 दिसंबर के बाद स्टोर में इन्वेंट्री अनुपलब्ध होगी। जबकि बैन केवल Apple को इन मॉडलों को सीधे बेचने से रोकता है, ये उसके बाद भी Amazon या बेस्ट बाय जैसे अन्य चैनलों पर उपलब्ध हो सकते हैं।

संभावित बैन के जवाब में, Apple कथित तौर पर वॉच के ब्लड ऑक्सीजन के लेवल को मापने के तरीके में बदलाव करने के लिए एक सॉफ्टवेयर फिक्स पर काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग संबंधित पेटेंट इश्यू को दूर करने के लिए Watch Ultra 2 और Watch Series 9 मॉडल में इस्तेमाल किए गए एल्गोरिदम और सॉफ्टवेयर को बदलना है।

पेटेंट विवाद जनवरी में शुरू हुआ जब एक आईटीसी न्यायाधीश ने फैसला सुनाया कि Apple ने Masimo के एक पेटेंट का उल्लंघन किया है। Apple ने असहमति जताई और पूर्ण समीक्षा की मांग की। अक्टूबर में, ITC ने एक आदेश जारी किया जिससे प्रभावित Apple वॉच मॉडल्स के आयात पर प्रतिबंध लग सकता है। 60 दिनों की राष्ट्रपति समीक्षा अवधि अमेरिकी राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करने की अनुमति देती है, लेकिन अभी तक राष्ट्रपति की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सेल रोकने का ऐप्पल का निर्णय समीक्षा अवधि समाप्त होने से पहले आईटीसी के फैसले का अनुपालन करने के लिए एक पूर्वव्यापी कदम है। यदि प्रतिबंध 25 दिसंबर के बाद प्रभावी होता है, तो केवल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर वाले वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 मॉडल की बिक्री प्रभावित होगी, जबकि Apple Watch SE जैसे मॉडल पर इसका कोई असर नहीं होगा और इनकी बिक्री चालू रहेगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google I/O 2024: 'Astra' है AI का भविष्य? अपने सवालों के जवाब पाने के लिए बस इशारा करना होगा!
  2. Google I/O 2024: 'Ask Photos' से 'AI Overviews' तक, ये हैं फ्लैगशिप Gemini-पावर्ड फीचर्स
  3. भारत के EV मार्केट में एंट्री करने की तैयारी में चीन की Leapmotor
  4. Motorola Razr 50 Ultra में हो सकती है डुअल रियर कैमरा यूनिट, लीक हुआ प्राइस
  5. Mahindra की XUV 3XO की 15 मई से शुरू होगी बुकिंग, 7.49 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
  6. Xiaomi Electric Scooter 4 Pro (2nd Gen) सिंगल चार्ज में चलता है 60 किलोमीटर, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  7. Samsung Galaxy S24, Galaxy S23 और Galaxy Z Fold 5 पर PUBG करेगा 120 FPS पर सपोर्ट
  8. टू-व्हीलर्स की बिक्री की तेज रफ्तार, अप्रैल में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  9. Poco F6 Pro लिस्‍ट हुआ Amazon पर, 16GB रैम, 1TB स्‍टोरेज के साथ होगा लॉन्‍च!
  10. Apple के Vision Pro की जल्द होगी इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »