Amazfit की ओर से भारत में लेटेस्ट स्मार्टवॉच (latest smartwatch) Pop 3S को लॉन्च किया गया है। इस वॉच का डिजाइन काफी आकर्षक है और फीचर्स भी भरपूर हैं। 3500 रुपये से कम की कीमत में यह 1.96 इंच के HD AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आती है। 100 से ज्यादा वॉचफेस इसमें सपोर्टेड हैं। 12 दिन तक बैटरी बैकअप ये दे सकती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ ही फीचर्स भी।
Amazfit Pop 3S price in india
Amazfit Pop 3S की कीमत सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ 3,499 रुपये है। जबकि मेटल स्ट्रैप के साथ 3,999 रुपये रखी गई है। इसे
Amazfit India वेबसाइट के अलावा
Amazon से भी खरीदा जा सकता है। यह ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है, या फिर ग्रे कलर का स्टेनलैस स्टील स्ट्रैप ऑप्शन भी इसमें दिया गया है।
Amazfit Pop 3S specifications
अमेजफिट पॉप 3एस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टवॉच 1.96 इंच के HD AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 410 x 502 पिक्सल का रेजॉल्यूशन है और 330 ppi पिक्सल डेंसिटी है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर है। साथ ही 100 से ज्यादा वॉचफेस दिए गए हैं। इसमें बिल्ट इन ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है और यह इसके लिए Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी को इस्तेमाल करती है। इसके माध्यम से कॉलिंग की जा सकती है। कॉल रिसीव भी की जा सकती हैं। वॉच के अंदर यूजर को 10 कॉन्टेक्ट सेव करने की सुविधा भी दी गई है।
इसकी बैटरी लाइफ की बात करें तो स्मार्टवॉच में 12 दिन का बैकअप दे सकने की क्षमता बताई गई है। इसमें AI आधारित स्मार्ट एसिस्टेंट जैसे Siri और Google Assistant का सपोर्ट भी दिया गया है। Amazfit Pop 3S में कई तरह के हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं। यह स्टेप काउंटर, कैलरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 आदि के साथ आती है। यह स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म के साथ कम्पैटिबल है।