यदि Xiaomi के MIUI 12 में आपको विज्ञापन परेशान कर रहे हैं, तो चिंता न करें, हम हैं ना। इस वीडियो में हमने MIUI 12 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में आने वाले विज्ञापनों से छुटकारा पाने के आसान टिप्स और ट्रिक्स बताए हैं। हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि विज्ञापनों को बंद करने के लिए आपको कौन सी सेटिंग को बदलना है और ऐप्स के अंदर से स्पैम और विज्ञापनों को कैसे बंद करना है, जिससे आप MIUI 12 का आनंद और अच्छे से उठा सकें। इस वीडियो के लिए हमने Redmi 9 Pro Max इस्तेमाल किया है। इसलिए वीडियो में बताए स्टेप्स पुराने डिवाइस के लिए अलग भी हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन