आईफोन 12 की कीमत भले ही अपने पिछले वर्ज़न की तुलना से अधिक है, लेकिन इसमें नई क्रिस्प एचडीआर ओलेड स्क्रीन दी गई है। यह आईफोन 12 प्रो के लगभग सभी फीचर्स लेकर आया है, हालांकि इसमें कुछ कैमरा क्षमता कम की गई है लेकिन यह ज्यादातर यूज़र्स के लिए एक कम्पलिट पैकेज है। ऐप्पल ने फ्लैट एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ वापसी की है, लेकिन आईफोन 12 फ्रंट में स्थित सिरेमिक शील्ड मटिरियल और आईपी68 रेटिंग फोन को अधिक टिकाऊ बनाती है। इस फोन में आपको ए14 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है, जो कि इस फोन को रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए अधिक सहज और उपयोगी बनाता है। हालांकि, थोड़े ज्यादा इस्तेमाल के साथ आपको फोन के गर्म होने की समस्या परेशान कर सकती है। फोन की बैटरी अच्छी है, लेकिन शानदार नहीं। आईफोन 12 काफी हल्का है, जिसे आप आसानी से हैंडल कर सकते हैं। आईओएस 12 में कुछ नए कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन और प्राइवेसी फीचर्स भी प्राप्त होंगे। इसके अलावा, आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक वाइड-एंगल और दूसरी अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। यह दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं। वहीं, अब नाइट मोड का इस्तेमाल सभी कैमरे में किया जा सकता है, जिसमें फ्रंट भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन