Google की Pixel लाइनअप कैमरा क्षमताओं के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या Pixel 4a भी इसी खासियत से लैस आता है? हमने गूगल की इस सबसे सस्ती पेशकश को टेस्ट किया है। यूं तो गूगल पिक्सल 4ए अभी भी सिंगल कैमरा के साथ आता है, लेकिन इसने हमें इसके काम करने के तरीके से प्रभावित किया है। Google ने इस साल भी प्रदर्शन पर ध्यान दिया है और Pixel 3a की तुलना में नए Pixel 4a में अधिक शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इस साल फोन में ज्यादा विकल्प नहीं मिलते, फोन केवल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है। रंग विकल्प भी सीमित हैं और आपको खरीदने के लिए सिर्फ जस्ट ब्लैक रंग मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन